चंडीगढ़, 26 सितम्बर:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शनिवार को प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ईशर जज आहलूवालिया के देहांत पर गहरा दुख प्रकट किया है। श्रीमती आहलूवालिया 1998 से 2002 तक अंतरराष्ट्रीय आर्थिक रिश्तों संबंधी इंडियन काउंसिल फॉर रिर्सच के बोर्ड ऑफ गवर्नरज़ के चेयरपर्सन, निदेशक और मुख्य कार्यकारी रहने के अलावा उनके (कैप्टन अमरिन्दर सिंह) पिछले कार्यकाल के दौरान प्रांतीय योजना बोर्ड के वाइस चेयरपर्सन रहे हैं।
विख्यात अर्थशास्त्री और योजना आयोग के डिप्टी चेयरमैन मोंटेक सिंह आहलूवालिया की पत्नी ईशर जज आहलूवालिया (74) ने 10 महीने दिमाग़ के कैंसर के साथ जूझने के बाद आज आखिऱी साँस ली। वह अपने पीछे पति और दो पुत्र छोड़ गए हैं।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने मोंटेक सिंह आहलूवालीया और परिवार के साथ दुख साझा किया। अपने शौक संदेश में उन्होंने दिवंगत आत्मा की आत्मिक शान्ति और परिवार को ईश्वरीय आदेश मानने का बल प्रदान करने के लिए ईश्वर के आगे प्रार्थना की।
विख्यात अर्थशास्त्री और योजना आयोग के डिप्टी चेयरमैन मोंटेक सिंह आहलूवालिया की पत्नी ईशर जज आहलूवालिया (74) ने 10 महीने दिमाग़ के कैंसर के साथ जूझने के बाद आज आखिऱी साँस ली। वह अपने पीछे पति और दो पुत्र छोड़ गए हैं।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने मोंटेक सिंह आहलूवालीया और परिवार के साथ दुख साझा किया। अपने शौक संदेश में उन्होंने दिवंगत आत्मा की आत्मिक शान्ति और परिवार को ईश्वरीय आदेश मानने का बल प्रदान करने के लिए ईश्वर के आगे प्रार्थना की।
-NAV GILL