कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा पंजाब स्टेट रैड क्रास सोसायटी को राष्ट्रीय स्तर पर दूसरी सर्वोत्तम संस्था चुने जाने पर बधाई

चंडीगढ़, 16 अक्टूबर:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पंजाब स्टेट रेड क्रास सोसायटी को देश की दूसरी सर्वोत्तम संस्था के तौर पर चुने जाने पर समूची प्रदर्शन के मामले में उत्तरी भारत में चोटी का स्थान हासिल करने पर बधाई दी है।
पंजाब स्टेट रेड क्रास सोसायटी और जि़ला रेड क्रास सोसायटियों को अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री, जो सोसायटी के प्रधान हैं, ने कहा कि राज्यपाल जो कि इसके चेयरमैन हैं, के मार्गदर्शन अधीन स्टेट रैड क्रास सोसायटी खूनदान कैंप और स्वास्थ्य जांच कैंप लगा कर और कोविड-19 महामारी के चलते लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी प्रोटोकोलों की पालना के लिए जागरूक करके मानवता के कल्याण के लिए सराहनीय सेवाएं निभा रही है।
इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुए स्टेट रेड क्रास सोसायटी के सीईओ कम सचिव सी.एस. तलवाड़ (सेवामुक्त आई.ए.एस.) ने बताया कि सोसायटी को इस अवॉर्ड का ऐलान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन, जो कि नेशनल हैडक्वाटरज़ ऑफ द इंडियन रैड क्रास सोसायटी के चेयरमैन हैं, द्वारा गुरूवार देर शाम नई दिल्ली में एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान किया गया। यह अवॉर्ड इसी साल शुरू किए गए हैं और पंजाब स्टेट रेड क्रास सोसायटी को 2019-20 के लिए अवॉर्ड के लिए चुुना गया है।
सी.एस. तलवाड़ ने आगे बताया कि पंजाब स्टेट रेड क्रास सोसायटी के प्रदर्शन का 28 मापदण्डों पर मुल्यांकन किया गया, जिसके उपरांत सोसायटी को दूसरे सर्वोत्त्म पुरस्कार और 30 लाख रुपए की ईनामी राशि से सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि पहला ईनाम गुजरात को जब कि तीसरा स्थान तमिलनाडु को मिला है।
-Nav Gill

LEAVE A REPLY