घनौर में ‘खुली चर्चा वड़िंग के संग’ का पहला सैशन, पंजाबियों ने कांग्रेस को फिर सत्ता में लाने का मन बनाया – राजा वड़िंग
कहा, मेरी लड़ाई बादलों को उनके किये की सजा दिलाना
चंडीगढ़:पंजाब के परिवहन मंत्री अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग ने हर अपराधी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के लिए पार्टी और पंजाब सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुये आज कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह राज्य का देनदार है और लोग आगामी चुनाव में कैप्टन और भाजपा दोनों को सबक सिखाएँगे।मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा की गयी महत्त्वपूर्ण पहलकदमियों पर भरोसा जताते हुये राजा वड़िंग ने कहा कि पंजाब के लोगों ने जान लिया है कि सच्चे राजनैतिक इरादे से क्या हासिल किया जा सकता है और उन्होंने 2022 के चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत से फिर सत्ता में लाने का मन बना लिया है।
राज्य में कांग्रेस के सिवाय किसी और पार्टी के सत्ता में आने के लिए सभी विरोधी पक्षों के दावों को नकारते हुये स. राजा वड़िंग ने कहा कि किसानों के मुद्दों पर केजरीवाल के हैरान करने वाले दोहरे मापदण्डों ने उसे पूरी तरह बेनकाब कर दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधान सभा में इन 3 काले कानूनों में से एक कानून पास करके हमारे किसानों की पीठ में छुरा घोंपने के लिए पंजाब निवासी केजरीवाल को कभी माफ नहीं करेंगे।
यहाँ घनौर बस स्टैंड के नवीनीकरण सम्बन्धी कामों की शुरूआत करने के उपरांत ‘खुली चर्चा वड़िंग के संग’ के पहले सैशन के दौरान पार्टी काडर और स्थानीय निवासियों के साथ बातचीत करते हुये परिवहन मंत्री ने कहा कि हमारी किसानी को तबाह करने की कोशिश करके पंजाब के साथ धोखा करने वालों को इसका हर्जाना भुगतना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि आगामी चुनाव से पहले आल इंडिया कांग्रेस कमेटी (ए.आई.सी.सी.) द्वारा मंत्रियों के योजनाबद्ध क्रमवार पब्लिक इंटरैकशन प्रोग्राम के इस पहले सैशन के अंतर्गत वह आम लोगों के रूबरू हो रहे हैं।
स. राजा वड़िंग ने कहा कि यह वही केजरीवाल है, जिसने सत्ता में आने के 15 दिनों के अंदर मजीठिया को गिरफ़्तार करने का खुलेआम वायदा किया था और फिर एक बेशर्मी भरे ढंग से अख़बार में माफीनामा छपवा कर माफी माँगी।
पंजाब को बर्बाद करने के लिए बादलों के साथ अपराधिक तौर पर मिलीभुगत करने के लिए कैप्टन अमरिन्दर सिंह पर निशाना साधते हुये राजा वड़िंग ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर बादल के साथ ग़ैर-कानूनी समझौता करके साढ़े 4साल का कीमती समय बर्बाद कर दिया गया, जिसका लोग हिसाब ज़रूर लेंगे।
पार्टी काडर को अहम विधान सभा चुनाव से पहले कमर कस लेने का न्योता देते हुये वड़िंग ने इस बात पर ज़ोर दिया कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की टीम पंजाब को बेमिसाल खुशहाली और विकास के रास्ते की ओर लेकर जायेगी। उन्होंने बताया कि वह विशेष तौर पर तैयार किये इंटरैकशन प्रोग्राम के अंतर्गत कल को तीन स्थानों खरड़, रायकोट और साहनेवाल पर जाएंगे।
अलग-अलग माफिया के द्वारा पंजाब को लूटने के लिए बादलों पर बरसते हुये स. वड़िंग ने कहा कि टैक्स चोरी करके राज्य के उज्जवल भविष्य को बर्बाद करने वालों पर नकेल डालने के लिए वह किसी से नहीं डरते।वड़िंग ने कहा कि यदि शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, शहीद करतार सिंह सराभा या ऊधम सिंह जी ने देश की आज़ादी के लिए जंग के नतीजे के बारे सोचा होता तो हमने एक महान देश नहीं बना सकना था, वड़िंग ने कहा कि इन सभी महान शहीदों के नाम विश्व भर में हर जगह श्रद्धा और सम्मान से लिए जाते हैं।
उन्होंने कहा कि चाहे बादल सबसे अमीर सिख परिवार हैं, परन्तु पंजाब से बाहर कितने लोग उनको जानते हैं? वड़िंग ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को पंजाब की खेती की आत्मा का कत्ल करने का दोषी ठहराते हुये कहा कि यह लोग बेशर्मी से अपने आप को किसानी और खेती के रक्षक होने का दावा कौन से मुँह से करते हैं।परिवहन मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी वर्गों के सर्वपक्षीय विकास को यकीनी बनाना हमारी सामुहिक वचनबद्धता है। उन्होंने पार्टी वर्करों को मुख्यमंत्री स. चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की प्राप्तियाँ को जमीनी स्तर तक सक्रियता से ले जाने की अपील की।
गौरतलब है कि स. राजा वड़िंग, जो राज्य के परिवहन विभाग की वित्तीय पुनर सुरजीती को यकीनी बनाने के लिए मिशन मोड पर हैं, ने 29 सितम्बर को कैबिनेट मंत्री के तौर पर पद संभाला था, ने अपने अधीन पिछले दो महीनों के दौरान परिवहन विभाग की उपलब्धियों को उजागर करते हुये कहा कि अपने निजी फ़ायदों के लिए राज्य को लूटने वाले बादलों समेत टैक्स अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करके ही विभाग के राजस्व में रोज़ाना के 1 करोड़ रुपए का विस्तार संभव हुआ है।
इस मौके पर हलका विधायक मदन लाल जलालपुर, पी.एस.पी.सी.एल .के नव-नियुक्त डायरैक्टर गगनदीप सिंह जोली जलालपुर ने संबोधन करते हुये कहा कि घनौर हलके को पंजाब में नमूने का हलका बनाया जा रहा है। इस मौके पर ज़िला ग्रामीण कांग्रेस के प्रधान गुरदीप सिंह ऊंटसर, नगर पंचायत प्रधान नरभिन्दर सिंह भिन्दा, नगर सुधार ट्रस्ट समाना के चेयरमैन शंकर जिन्दल, हरदीप सिंह लाडा, बलजीत सिंह गिल, जगदीप सिंह डिम्पल चपड़, जगरूप सिंह हैपी सिहरा, राजेश नन्दा, घनौर के काऊंसलर, पंच -सरपंच, इलाके के बड़ी संख्या निवासी और अन्य आदरणिय मौजूद थे।
फोटो -पंजाब के परिवहन मंत्री स. अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग घनौर में खुली चर्चा वड़िंग के संग के दौरान संबोधन करते हुए। उनके साथ हलका विधायक श्री मदन लाल जलालपुर और गगनदीप सिंह जोली जलालपुर भी नज़र आ रहे हैं।