केजरीवाल ने दी दिल्लीवासियों को लॉकडाउन से राहत, 31 मई से शुरू होगी अनलॉक प्रक्रिया

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को राहत दी है. दरअसल, दिल्ली में सोमवार यानी 31 मई से अनलॉकिंग की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। मुख्यमंत्री ने आज प्रेस वार्ता में कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 1.5 फीसदी रही है और करीब 1100 मामले सामने आए हैं। जिसके चलते मौजूदा लॉकडाउन सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा.

भारत की एकमात्र नदी कौन सी है जो कभी समुद्र तक नहीं पहुँचती ?

“हम सोमवार से अनलॉकिंग प्रक्रिया शुरू करेंगे,” उन्होंने कहा। दिहाड़ी मजदूरों को देखते हुए सोमवार से निर्माण गतिविधियां और फैक्ट्रियां फिर से खुल जाएंगी। सीएम ने कहा, “हम जनता के सुझावों और विशेषज्ञों की राय के आधार पर साप्ताहिक आधार पर धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया जारी रखेंगे, बशर्ते कोरोना के मामले फिर से सामने न आएं।”

-NAV GILL

LEAVE A REPLY