दिल्ली बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी को आमंत्रण ना मिलने पर भी सिग्नेचर ब्रिज के उद्घटान समारोह में पहुंचे | आप के कार्यकर्ताओ, पुलिस और तिवारी जी के बीच हाथापाई हुई | तिवारी उत्तर पूर्व दिल्ली से लोकसभा सांसद है और ब्रिज भी इसी इलाके में है | रविवार दोपहर 3 :30 बजे वो अपने समर्थकों के साथ वहाँ गए | तिवारी ने आरोप लगाया कि जब वो किसी तरह पल पर आगे बढे तो रैपिड एक्शन फाॅर्स के जवानों ने उन्हें रोक दिया तभी आप के कार्यकर्ताओं और पुलिस के जवानों ने उन के साथ बुरा व्यव्हार किया |
दिल्ली के जॉइंट कमिश्नर ने कहा कि उद्घाटन आयोजक नहीं चाहते थे कि वो मंच पर आए और कोई अप्रिय घटना घटित हो |
ट्वीट करते हुए तिवारी ने लिखा …
दिल्ली के जॉइंट कमिश्नर ने कहा कि उद्घाटन आयोजक नहीं चाहते थे कि वो मंच पर आए और कोई अप्रिय घटना घटित हो |
ट्वीट करते हुए तिवारी ने लिखा …
@ManojTiwariMP
देखिये @ArvindKejriwal की राजनीति
रात को @msisodia जी ने ट्वीट कर कहा वेलकम है
पर जब आज मैं 1200 लोगोँ के साथ यह ख़ुशी बांटने पहुंचा
तो @DelhiPolice ने बैरिकेड क्यों डाला?
खुद आप के उत्तेजित कार्यकर्ताओं ने भगदड़ मचायी
बेल पे रिहा mla ने मुझे गोली मारने की धमकी और धक्का दिया