कुलतार सिंह संधवां द्वारा कैनेडा में बसते पंजाबियों को पंजाब के विकास में योगदान डालने की अपील

वैनकूवर में पंजाबी भाईचारे के सदस्यों के साथ मीटिंगें

चंडीगढ़: पंजाब विधान सभा के स्पीकर श्री कुलतार सिंह संधवां ने कैनेडा में बसते पंजाबियों को पंजाब के विकास में अपना कीमती योगदान डालने की अपील की है।

दिल की बिमारी की असल वजह आई सामने || Dr.Biswaroop Roy Chowdhury

कैनेडा के दौरे के दौरान वैनकूवर में पंजाबी भाईचारे को संबोधित करते हुए विधान सभा स्पीकर ने कहा कि पंजाबी दुनिया भर में जहाँ भी गए हैं, वहां उन्होंने अपने स्वभाव और सख़्त मेहनत के साथ अपनी अलग पहचान बनाई है। पंजाबियों की यह विशेषता ही उनको बाकियों से अलग स्थान दिलाती है। उन्होंने कहा कि पंजाबियों ने कैनेडा के विकास में भी बड़ा योगदान डाला है और अपने विशाल कारोबार स्थापित किये हैं। श्री संधवां ने कहा कि अब उनकी अपनी मातृ भूमि के विकास के लिए भी इस तरह की भूमिका निभाये जाने की ज़िम्मेदारी बनती है।

ऐसे होता है Diabetes और BP जड़ से ठीक || Dr. Biswaroop Roy Chowdhury

अपने संबोधन के दौरान श्री संधवां ने कैनेडा में बसते पंजाबियों को पंजाब में भी अपनी विकाशील पहलकदमियां शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंजाबी चाहे अपनी मातृ भूमि से हज़ारों मील दूर बसते हैं परन्तु उनकी रूह पंजाब में ही बसती है। श्री संधवां ने कहा कि हर पंजाबी को उनकी सफलता पर बड़ा गर्व है।

शापित ! पर सबसे बेष कीमती हीरे की कहानी | Curse of Kohinoor Diamond

उन्होंने उम्मीद प्रकट की कि वह देश में बसते अपने लोगों के विकास के लिए भी कदम उठाऐंगे। उन्होंरुने पंजाब में अपने उद्यम शुरू करने वालों को हर मदद देने का भरोसा दिलाया। इस दौरान पंजाबी भाईचारे ने श्री संधवां का विभिन्न स्थानों पर भरपूर स्वागत किया।

LEAVE A REPLY