कुरुक्षेत्र
कलाकार जो अपनी कला से लोगों के दिलों पर राज करते हैं आज वह बुरे दौर से गुजर रहे हैं। अक्सर सावन के महीने में जगह जगह रात्रि जागरण देखने को मिला करते थे लेकिन इस बार सब बंद है। इस बंद के चलते बहुत से लोगों की रोजी-रोटी भी चली गई है । जिसकी वजह से यह लोग उधार मांगने को मजबूर हो गए हैं।
इसे भी देखें…मिनी लिवर होती है थॉयराइड ग्रन्थी… ये गड़बड़ तो समझो शूगर, मोटापा, ब्लड प्रेशर… || Dr HK Kharbanda
उनका कहना है कि सरकार ने सभी के लिए कुछ ना कुछ बंदोबस्त किए हैं लेकिन इन लोगों की तरफ किसी का कोई ध्यान नहीं है। सरकार को इनके लिए भी कुछ न कुछ सोचना चाहिए जिससे अपने घर का खर्च उठा सकें।
कुरुक्षेत्र से प्रदीप कुमार की रिपोर्ट