चंडीगढ़, 12 फरवरी:
करनाल जेल में बंद नौदीप कौर से पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन श्रीमती मनीषा गुलाटी 15 फऱवरी, 2021 को दोपहर 12 बजे मुलाकात करेंगी।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन द्वारा यह मामला हरियाणा राज्य की समकक्ष के समक्ष उठाया था और उनको इस मामले में दख़ल देने की अपील की थी। इस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा हरियाणा के जेल विभाग के डायरैक्टर जनरल श्री के. सेल्वाराज को पत्र लिखकर हिदायत की गई कि हरियाणा राज्य महिला आयोग एक्ट की धारा 3(10), (1)(एफ)(के) के अनुसार पंजाब राज्य के मुक्तसर जि़ले के गाँव गियादड़ की निवासी नौदीप कौर को कानूनी सहायता मुहैया करवाने को सुनिश्चित बनाने के साथ-साथ हवालाती की सुरक्षा को भी यकीनी बनाया जाए।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि इसके अलावा हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन द्वारा पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन, नौदीप कौर के साथ होने वाली मुलाकात के लिए डायरैक्टर जनरल जेल को सभी ज़रुरी प्रबंध करने की हिदायत करते हुए एक्शन टेकन रिपोर्ट पेश करने के लिए भी कहा गया है।
-NAV GILL