कम से कम चुनावों के समय 5 सितारा संस्कृति छोड़ें

नयी दिल्ली, 22 नवंबर 

कांग्रेस की राज्य, जिला और ब्लॉक इकाइयों के चुनाव कराए जाने की मांग करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पार्टी सांसद गुलाम नबी आजाद ने पाटी नेताओं को नसीहत दी है कि कम से कम उन्हें चुनावों के दौरान पांच सितारा संस्कृति को छोड़ देना चाहिए।

ये है दुनिया की सबसे कीमती चीज़, हीरे-जवाहरात भी पड़े फीके || P.K Khurana ||

आजाद का मानना है कि कांग्रेस के नेता आम लोगों से कटे हुए हैं। ‘जब तक पार्टी में हर स्तर पर चुनाव नहीं होगा तब तक पार्टी की स्थिति नहीं सुधरने वाली।’ साथ ही पार्टी के तौर तरीकों में बदलावों की अपनी मांग पर कांग्रेस नेता ने साफ किया, ‘हम सुधारवादी हैं, विद्रोही नहीं।’

शरारती तत्वों की नहीं अब खैर, ऐसे रहेगी हर जगह पर नज़र

आजाद ने कहा, ‘मैं कोरोना महामारी के कारण गांधी परिवार को क्लीन चिट दे रहा हूं क्योंकि वे अभी बहुत कुछ नहीं कर सकते। यदि वे राष्ट्रीय विकल्प बनना चाहते हैं तो उन्हें पार्टी में चुनाव कराने चाहिए।’

-Nav Gill/ Agency

LEAVE A REPLY