कच्चे जंगलात कामगारों को पक्का करने संबंधीे प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजेंगे-साधु सिंह धर्मसोत

चंडीगढ़, 11 दिसंबर:
वन विभाग में पिछले कई सालों से काम कर रहे कच्चे कामगारों को पक्का करने के लिए प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री, पंजाब को भेजा जायेगा। यह प्रगटावा पंजाब के वन मंत्री स. साधु सिंह धर्मसोत ने आज यहाँ जंगलात वर्कर यूनियन के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात के दौरान किया।
जंगलात मंत्री ने कहा कि पिछले कई सालों से विभाग में सेवा निभा रहे कच्चे कामगारों को तर्कसंगत प्रक्रिया अपनाकर पक्का करने का एक प्रस्ताव तैयार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जंगलात कामगारों के समूचे रिकॉर्ड के आधार पर वरिष्ठता सूची बनाने के आदेश विभाग के अधिकारियों को दे दिए गए हैं।
स. धर्मसोत ने प्लांटेशन की सही सफलता हासिल करने के लिए नर्सरियों में थैलियों की भराई और प्लांटेशन के लिए गड्ढे खोदने का काम पहल के आधार पर शुरू करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने और रख-रखाव के दौरान पेशेवराना ढंग अपनाया जाये और सडक़ों के किनारों पर पाँच फुट से अधिक लंबाई के पौधे लगाने को पहल दी जाये। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी देख-रेख करनी भी बहुत ज़रूरी है। उन्होंने वातावरण संरक्षण और पौधे लगाने जैसे पवित्र कार्य के लिए राज्य के नागरिकों को प्रेरित करके इस कार्य में शामिल होने पर भी ज़ोर दिया।
स. धर्मसोत ने जंगलात अधिकारियों को जंगलात कामगारों की बकाया अदायगियाँ तुरंत जारी कराने, वर्दियों सम्बन्धी बकाया राशि जल्द जारी करने और इसके अलावा राज्य भर में डेलीवेज़ रेट को एकसारता के साथ लागू करवाने की हिदायतें भी दीं। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को जंगलात कामगारों को अदायगियाँ करने के लिए विभागीय प्रक्रिया अपनाने सम्बन्धी प्रतिनिधिमंडल की माँग पर विचार करने के आदेश भी दिए।
इस मीटिंग में श्री जतिन्दर शर्मा प्रधान मुख्य वनपाल, श्री अनूप उपाध्याय एम.डी. जंगलात कोर्पोरेशन, श्री परवीन कुमार अतिरिक्त प्रधान मुख्य वनपाल, श्री आर. के. मिश्रा अतिरिक्त प्रधान मुख्य वनपाल वन्य जीव, श्री विशाल चौहान वनपाल शिवालिक के अलावा जंगलात वर्कर यूनियन के नुमायंदे श्री अमरीक सिंह, श्री बलवीर सिंह, श्री रणजीत सिंह, श्री जसवीर सिंह, श्री गुरबिन्दर सिंह और श्री शिव कुमार आदि उपस्थित थे।
-NAV GILL

LEAVE A REPLY