स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा पुरानी पैंशन स्कीम फिर लागू करने के लिए मुख्यमंत्री पंजाब का धन्यवाद
चंडीगढ़ : पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने आज यहाँ कहा कि पिकटस सोसायटी के अधीन काम करते रेगुलर कंप्यूटर अध्यापकों को छटे पे कमीशन अनुसार ग्रेड पे और सर्विस रूल्ज लागू करने सम्बन्धी कार्यवाही ज़ोर-शोर से चल रही है और इस सम्बन्धी शिक्षा विभाग की तरफ से अपने से सम्बन्धित काम पूरा कर लिया गया है और आगे कार्यवाही के लिए फाइल वित्त विभाग और परसोनल विभाग को भेजी गई है। उन्होंने कहा कि वित्त और परसोनल विभाग से मंजूरी जल्द मिलने की संभावना है जिससे कंप्यूटर अध्यापकों को लाभ देने सम्बन्धी ऐलान बहुत जल्द कर दिया जायेगा।
How to avoid the side effect of 5G? 5G के Side Effect से कैसे बचे ?
स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि कंप्यूटर अध्यापकों को छटे पे कमीशन के अनुसार ग्रेड पे और सर्विस रूल्ज लागू करने के लिए वित्त और परसोनल विभाग की मंजूरी लेनी बहुत ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि इस मामले सम्बन्धी कार्यवाही की वह स्वयं लगातार निगरानी कर रहे हैं और इस मामले सम्बन्धी वित्त और परसोनल विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं।
Don’t make a mistake unintentionally on Diwali. दिवाली पर अनजाने में की गलती कहीं तकलीफ़ न बन जाए।
उन्होंने कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से जैसे कि पहले कच्चे मुलाजिमों को पक्का करन के लिए नीति बनाई गई थी जिसके अंतर्गत बीते कल ही कच्चे अध्यापकों को पक्का करने के लिए आवेदन प्राप्त करने के लिए पोर्टल खोला गया है। इसी तरह कंप्यूटर अध्यापकों की माँगों को जल्द पूरा कर दिया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा यदि शिक्षा विभाग का कोई कर्मचारी सरकार की नयी नीति लागू होने के बाद भी पक्का होने से रह जाता है तो उसे पक्का करने के लिए हमारी सरकार वचनबद्ध है।
Decorate Diwali like this. Vastu tips for happiness and prosperity of the house. सजावट वास्तु टिप्स
स. बैंस ने कहा कि शिक्षा विभाग में काम करते सभी अध्यापक और नान टीचिंग स्टाफ की सभी जायज़ माँगों से वह पूरी तरह अवगत हैं और इन जायज़ माँगों को हल करने के लिए वचनबद्ध हैं और यह माँगें जल्द पूरी की जाएंगी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य की कैबिनेट की तरफ से पुरानी पैंशन स्कीम लागू करने के फ़ैसले के लिये धन्यवाद करते हुये कहा सरकार के इस कदम ने साबित कर दिया है कि मान सरकार मुलाज़िम हितैषी है।