एस.ए.एस नगर, 31 मईः
साल 2020 और 2021 को मानवता के लिए अभूतपूर्व और कठिनाईयों भरा माना जा रहा है। इस कठिनाईयों भरे समय के दौरान भी पंजाब सरकान ने माननीय मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बनायी गई योजना के अंतर्गत विकास कार्यों में कोई रुकावट नहीं आने दी। इन विचारों का खुलासा ग्रामीण विकास एवं पंचायत, पशु पालन, डेयरी विकास एवं मछली पालन और उच्च शिक्षा मंत्री स. तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा ने स्थानीय सैक्टर-65 ( फेज़-11) में सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल की इमारत का नींव पत्थर रखने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए किया। इस मौके पर स. बलबीर सिंह सिद्धू, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और श्रम मंत्री जो कि हलका विधायक भी हैं और लोक निर्माण, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री विजय इदर सिंगला भी मौजूद थे।
अधिक प्रोटीन (Protein) लेना भी है खतरनाक || Dr. Hk Kharbanda ||
स. तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा ने बताया कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को प्राईवेट और काॅन्वेंट स्कूलों के विद्यार्थियों के मुकाबले के योग्य बनाने के लिए बेहतरीन बुनियादी ढांचा मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि इस सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल की तीन मंजिला इमारत का निर्माण 12 माह में मुकम्मल किया जायेगा। इस संबंधी टैंडर में यह शर्त निर्धारित की गई है। स. बाजवा ने बताया कि इस इमारत में 32 क्लास रूम, लेबोरेट्रीज़ और 2 लाइब्रेरीज़ होंगी।
श्री सिंगला ने सरकारी स्कूलों में दाखिलों में वृद्धि का कारण स्कूली बुनियादी ढांचे में विकास, 12000 स्मार्ट स्कूल तैयार करना, मेरिट आधारित ट्रांसफर पाॅलिसी और प्री-प्राईमरी स्कूल शिक्षा को लागू करना बताया। उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम का विशेष तौर पर तैयार किया ई-कंटेंट आॅडियो-विजुअल तकनीक के जरिये सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को दिखाकर अच्छी तरह दोहराई करवाने और कठिन धारणाएं समझाने के लिए सहायक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा लाए गए बदलाव स्वरूप स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में मानक सुधार हुआ है जिसके चलते जहाँ नतीजों के मामले में सरकारी स्कूलों ने प्राईवेट स्कूलों को पछाड़ा है, वहीं अभिभावकों का विश्वास भी फिर से सरकारी स्कूलों में बंधा है और सरकारी स्कूलों में 3.50 लाख दाखिले बढ़े हैं।
रहस्यमयी कुंड जिसका रहस्य नहीं जान सका कोई आजतक || Bhim Kund ||
इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और श्रम मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि पिछले साल से कोडिव-19 के रूप में हम सबको एक घातक महामारी का सामना करना पड़ा है और पंजाब सरकार जहाँ एक तरफ कोरोना प्रकोप का खात्मा करने में जुटी हुई है वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा राज्य का सर्वपक्षीय विकास भी युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार ने हमेशा पंजाब के लोगों के हितों की रक्षा की है। इस कठिनाईयों भरे समय के दौरान भी पंजाब सरकार अपनी तरफ से किये गए वादों को पूरा करने के लिए दृढ़ता से काम कर रही है और लोगों की माँगों को पहल के आधार पर पूरा कर रही है। उन्होंने बताया कि शहर के इस इलाके में स्कूल की इमारत की काफी पुरानी माँग थी, जिसको आज पूरा किया गया। उन्होंने बताया कि 85900 स्क्वेयर फुट क्षेत्र वाले प्लाॅट में तीन मंजिला इमारत का निर्माण 13 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि धरातल मंजिल का कवर्ड क्षेत्र 22600 स्क्वेयर फुट, पहली और दूसरी मंजिल क्रमवार 22250-22250 स्क्वेयर फुट और तीसरी मंजिल का कवर्ड क्षेत्र 16050 स्क्वेयर फुट होगा। उन्होंने बताया कि खेल का मैदान और खुली जगह के लिए 17900 स्क्वेयर फुट जगह रखी गई है।
देसी घी असली है या नकली ऐसे करें पहचान
स. सिद्धू ने बताया कि एस.ए.एस नगर मैडीकल हब के तौर पर विकसित हो रहा है। नागरिकों की पहली जरूरत स्वास्थ्य सेवाएं और दूसरी प्राथमिक जरूरत अच्छी शिक्षा होती है जो इस शहर में पूरी की जा रही हैं। अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य ही परिवार, राज्य और देश के विकास की पहचान होते हैं। उन्होंने बताया कि हलका एस.ए.एस नगर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में युद्ध स्तर पर विकास कार्य चल रहे हैं और इनमें किसी तरह की कोई रुकावट नहीं आने दी जायेगी। स. सिद्धू ने बताया कि एस.ए.एस नगर हलके में तीन नये अस्पताल बनाए जाएंगे। सैक्टर 69 और सैक्टर 79 में दो अर्बन प्राईमरी हैल्थ सेंटर और गाँव सनेटा में प्राईमरी हैल्थ सेंटर बनाए जाएंगे जो 4-6 महीने में पूरे हो जाएंगे। फेज़-3बी1 में बन रहा कम्युनिटी हैल्थ सेंटर भी इस साल अक्तूबर में पूरा हो जायेगा।
इससे पहले पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए स. बाजवा ने कुछ कांग्रेसी नेताओं द्वारा अपने मतभेद पार्टी हाई कमान के समक्ष रखने से पहले मीडिया के आगे रखने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि इसका हल हाई कमान के स्तर पर जल्द हो जायेगा।
इस मौके पर नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती, स. सिद्धू के राजनैतिक सलाहकार और मार्केट कमेटी खरड़ के चेयरमैन श्री हरकेश चंद शर्मा मच्छलीकलां, डिप्टी मेयर नगर निगम कुलजीत सिंह बेदी, जिला प्रधान यूथ कांग्रेस कमेटी एडवोकेट कंवरबीर सिंह सिद्धू, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर नगर निगम श्री रिशप जैन, जसबीर सिंह मणकू, कुलवंत सिंह कलेर, हर्शप्रीत कौर भमरा ( चारों काऊंसलर) गुरचरण सिंह भमरा सहित पंचायती राज और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।
-NAV GILL