किसानों की माँग फिर हुई पूरी
एम. एस. पी. से कम पर फ़सल बेचने वाले किसानों के नुकसान की भरपायी करने के निर्देश
चंडीगढ़: राज्य भर के मूँगी के काश्तकारों को बड़ी राहत देते हुये पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गर्मियों की मूँगी की फ़सल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम.एस.पी.) पर खरीद की तारीख़ 10 अगस्त तक बढ़ा दी है।
बीमार होने की असल वजह आई सामने Dr. Biswaroop roy chowdhury का बड़ा खुलासा
और ज़्यादा जानकारी देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पहले राज्य में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूँगी की फ़सल की ख़रीद 31 जुलाई को ख़त्म होनी थी। उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी फ़सल बेचने की सुविधा देने के लिए राज्य सरकार ने इस ख़रीद सीजन को 10 अगस्त तक बढ़ाने का फ़ैसला किया है। भगवंत मान ने कहा कि जिन किसानों ने अभी तक अपनी फ़सल नहीं बेची, वह अब बढ़ी हुयी तारीख़ तक इसको मंडियों में बेच सकते हैं। उन्होंने कहा कि ख़रीद के लिये राज्य की नोडल एजेंसी मार्कफैड्ड के प्रबंध निर्देशक (एम.डी.) रामवीर को इस सम्बन्धी ज़रुरी निर्देश दिए गए हैं।
तनाव के वक्त कुछ न कुछ खाने की आदत कितनी सही ? | Food Eating | Tension
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उनकी सरकार ने मूँगी के दाने के सिंकुड़ने के कारण किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर बेची गई मूँगी की फ़सल के लिए 1000 रुपए प्रति क्विंटल तक की राशि देने का फ़ैसला किया है। उन्होंने कहा कि यह राशि उन सभी मूँगी काश्तकारों को भी दी जायेगी, जिन्होंने अपनी फ़सल पहले ही व्यापारियों को बेच दी है। भगवंत मान ने कहा कि वह पहले ही अधिकारियों को हिदायत कर चुके हैं कि सम्बन्धित किसानों को इस राशि की अदायगी की प्रक्रिया को जल्दी से जल्दी यकीनी बनाया जाये।
khulasa news ka : America का Action, कांपने लगे आतंकी | Ayman Al-Zawahiri Halaaq | Us Drone attack
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक राज्य सरकार ने राज्य में 4807 मीट्रिक टन गर्मियों की मूँगी की खरीद की है। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी उपज के लिए 32.23 करोड़ रुपए की अदायगी जारी की गई है, जो कुल अदायगी का 92.15 प्रतिशत बनती है। भगवंत मान ने कहा कि आने वाले दिनों में बाकी अदायगी भी जल्दी ही जारी कर दी जायेगी।
महिलाओं की भावनाएं कहीं उन पर भारी न पड़ जाएं
ज़िक्रयोग्य है कि किसानों को फ़सलीय विभिन्नता के लिए उत्साहित करने और उनकी आय में विस्तार करने के लिए मुख्यमंत्री की मिसाली पहलकदमी के अंतर्गत गर्मियों की मूँगी की फ़सल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से सीधा 7275 रुपए प्रति क्विंटल के अंतर्गत ख़रीद शुरू की थी। इस कदम से किसानों को गेहूँ की कटाई और धान की काश्त के समय के दौरान औसतन प्रति एकड़ पाँच क्विंटल उपज के लिहाज़ से 36 हज़ार रुपए की अतिरिक्त आय होगी। मुख्यमंत्री द्वारा की अपील को सकारात्मक समर्थन देते हुये राज्य के किसानों ने इस साल लगभग एक लाख एकड़ क्षेत्रफल में गर्मियों की मूँगी की बुवाई की है, जबकि पिछले साल यह 50,000 एकड़ क्षेत्रफल में थी।