-कोरोनावायरस के मद्देनजर किसानों के लिए शुरू की गई कूपन प्रणाली के अच्छे नतीजे सामने आएः जलालपुर
– खरीद एजेंसियाँ मंडियों में गेहूँ की आमद के 24 घंटों में खरीद यकीनी बनाएंः कुमार अमित
-किसान सूखी गेहूँ ही मंडियों में ले कर आएंः डिप्टी कमिश्नर
आंखों की बढ़ेगी रोशनी…शूगर से मिलेगा छुटकारा…खाएं यह सब्जी
कोरोनावायरस को फैलने से रोकने लगाए कर्फ्यू दौरान किसानों की गेहूँ की फसल की उचित खरीद के लिए पंजाब सरकार की तरफ से किए गए प्रबंधों के मद्देनजर मंडियों में चल रही खरीद प्रक्रिर्या का जायजा लेने के लिए घनौर के विधायक श्री मदन लाल जलालपुर और डिप्टी कमिश्नर पटियाला श्री कुमार अमित ने सील और घनौर की अनाज मंडियों का औचक निरिक्षण किया है।
दिल और गुर्दों के रोगों से बचना है तो खाएं यह मौसमी सब्ज़ी
क्षेत्र के विधायक श्री मदन लाल जलालपुर ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से मंडियों में भीड़ रोकने के लिए लागू की गई कूपन प्रणाली के अच्छे नतीजे सामने आए हैं और किसान क्रमबार मंडियों में पहुंच रहे हैं।
महात्मा गांधी ने किया था इस अदभुत मंदिर का उद्धघाटन
इस मौके डिप्टी कमिश्नर ने गेहूँ की खरीद का जायजा लेते हुए खरीद एजेंसियों के प्रतिनिधियों को सख्त हिदायत की है कि उपज की मंडी में आमद होने के बाद पंखा आदि लगने के बाद तुरंत खरीद करवाने और खरीदी गई गेहूँ की मंडियों में से लिफ्टिंग भी 24 घंटों के अंदर यकीनी बनाई जाए।
श्री कुमार अमित ने किसानों से भी अपील की है कि वह अपनी सूखी फसल ही मंडियों में ले कर आएं जिससे कोरोनवायरस को फैलने से रोकनो के लिए मंडियों में उनका ठहरने का समय कम से कम रहे और मंडियों में किसी तरह की भीड़ ना हो।
श्री कुमार अमित ने बताया कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की हिदायतों अनुसार जिला प्रशासन सही तरीके से खरीद प्रबंधों के लिए चाक चैबंद है। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित सब डवीजनों के एस.डी.एम. बतौर नोडल अफसर हर मंडी की निगरानी करते हुए मंडियों में कूपन प्रणाली के द्वारा आने वाले किसानों की उपज की खरीद भी साथ के साथ करवाई जा रही है। इस मौके तहसीलदार राजपुरा हरसिमरन सिंह और खरीद प्रबंधों के साथ जुड़े अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।