-वालंटियर के तौर पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा जल्द होगी शुरू
-जिला निवासी कौवा एप डाउनलोड करके अपने आप को वालंटियर के तौर पर रजिस्टर्ड करेंः डिप्टी कमिश्नर..
-जिला निवासी कौवा एप डाउनलोड करके अपने आप को वालंटियर के तौर पर रजिस्टर्ड करेंः डिप्टी कमिश्नर..
डिप्टी कमिश्नर श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा कि पंजाब में कोविड -19 को फैलने से रोकने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से समय -समय पर हिदायतें जारी की जा रही हैं और जनता को सुरक्षित रखने की इस प्रक्रिया के चलते जिला लुधियाना में कर्फ्यू, लाॅकडाऊन भी लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इस कर्फ्यू दौरान आम जनता तक डाक्टरी पहुँच यकीनी बनाने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से कौवा एप के माध्यम के साथ कनेक्ट -टू -डाक्टर नाम से विशेष हेल्पलाइन नंबर 1800 -180 -4104 जारी किया गया है। यह सुविधा नागरिकों को सैंकडा़े माहिर डाक्टरों के नैटवर्क के साथ जुड़ने में मदद कर रही है और लोग कोविड -19 और ओर चिंताएं सम्बन्धित डाक्टरी सलाह प्राप्त कर सकेंगे। इस सम्बन्धित जिला लुधियाना के माहिर डाक्टरों को भी अपील की कि वह स्वैच्छिक भागीदारी के लिए इस नेक प्रयास का हिस्सा बन सकते हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि कोरोना वायरस खिलाफ जंग में हर व्यक्ति की भागीदारी यकीनी बनाने के लिए कौवा एप के द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द शुरू की जा रही है, जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति या संस्था स्वैच्छिक रूप से रजिस्ट्रेशन करवा कर वालंटियर के तौर पर सेवाएं निभा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन रजिस्टर्ड वालंटियरों से जिला प्रशाशन की तरफ से सेवाओं हासिल की जा सकेंगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वह कौवा एप डाउनलोड कर स्वयं को वालंटियर के तौर पर रजिस्टर्ड करें।
कर्फ्यू में गरीबों का मसीहा बन सामने आया ये पटियालवी, हर रोज 5-6 हजार लोगों को खिला रहा मुफ्त खाना
श्री अग्रवाल ने बताया कि वालंटियर से अलग -अलग तरह की सेवाएं ली जाएंगी और इन सेवाओं को अलग -अलग कैटागिरियों में बँटा गया है। पहली कैटागिरी में कम्युनिटी रिस्पांस वालंटियर की है, जिसकी भूमिका दवाएँ, भोजन और अन्य जरूरी सेवाओं को लोगों के घरों तक पहुंचाना होगा। इसके अलावा जरूरतमन्द लोगों के लिए खाना बनाने की सेवा भी ली जायेगी। दूसरी कैटागिरी पेशेंट ट्रांसपोर्ट वालंटियर की है और यह वालंटियर उन मरीजों के घरों तक सुरक्षित वाहन सेवाओं प्रदान करेंगे, जिसे मैडीकली फिट करने के बाद डिसचार्ज किया जायेगा। तीसरी कैटागिरी सरकारी ट्रांसपोर्ट वालंटियर की है, इनकी भूमिका सरकारी सेवाओं और अन्य साईटों में उपकरण, सप्लाई और दवाएँ ट्रांसपोर्ट का काम करने की होगी।
श्री अग्रवाल ने बताया कि वालंटियर से अलग -अलग तरह की सेवाएं ली जाएंगी और इन सेवाओं को अलग -अलग कैटागिरियों में बँटा गया है। पहली कैटागिरी में कम्युनिटी रिस्पांस वालंटियर की है, जिसकी भूमिका दवाएँ, भोजन और अन्य जरूरी सेवाओं को लोगों के घरों तक पहुंचाना होगा। इसके अलावा जरूरतमन्द लोगों के लिए खाना बनाने की सेवा भी ली जायेगी। दूसरी कैटागिरी पेशेंट ट्रांसपोर्ट वालंटियर की है और यह वालंटियर उन मरीजों के घरों तक सुरक्षित वाहन सेवाओं प्रदान करेंगे, जिसे मैडीकली फिट करने के बाद डिसचार्ज किया जायेगा। तीसरी कैटागिरी सरकारी ट्रांसपोर्ट वालंटियर की है, इनकी भूमिका सरकारी सेवाओं और अन्य साईटों में उपकरण, सप्लाई और दवाएँ ट्रांसपोर्ट का काम करने की होगी।
बंद नाक और खांसी से मिलेगा छुटकारा आजमाएं यह आसान तरीका
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि चैथी कैटागिरी चैक इन और चैट वालंटियर की है, इन वालंटियरों की भूमिका उन व्यक्तियों को थोड़े समय के लिए टैलिफोन सहायता प्रदान करना है, जो कि अकेलापन और सेल्फ आइसोलेशन के शिकार हैं और अंतिम कैटागिरी सॉफ्टवेयर डिवैल्पमैंट वालंटियर की है, जो कि सरकार की जरूरत अनुसार अलग -अलग आई.टी. प्रोगराम और साफ्ट वेयर में शामिल होंगे।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि चैथी कैटागिरी चैक इन और चैट वालंटियर की है, इन वालंटियरों की भूमिका उन व्यक्तियों को थोड़े समय के लिए टैलिफोन सहायता प्रदान करना है, जो कि अकेलापन और सेल्फ आइसोलेशन के शिकार हैं और अंतिम कैटागिरी सॉफ्टवेयर डिवैल्पमैंट वालंटियर की है, जो कि सरकार की जरूरत अनुसार अलग -अलग आई.टी. प्रोगराम और साफ्ट वेयर में शामिल होंगे।