चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से शराब के ग़ैर-कानूनी कारोबार के विरुद्ध अपनाई गई ज़ीरो सहनशीलता नीति के चलते हुये आबकारी विभाग और लुधियाना पश्चिमी और पूर्वी के समूचे आबकारी पुलिस मुलाजिमों ने आज एक बड़ी तलाशी मुहिम के दौरान 1,45,000 लीटर लाहन बरामद करके नष्ट की।
ऐसे होता है Diabetes और BP जड़ से ठीक || Dr. Biswaroop Roy Chowdhury
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये आबकारी विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कराधान और आबकारी मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा जारी हिदायतों की पालना करते हुये सतलुज दरिया के किनारों पर ग़ैर-कानूनी तौर पर शराब निकालने पर रोक लगाने के लिए चार टीमों का गठन किया गया था, जिनकी तरफ से प्रातः काल 5 बजे से बड़ी तलाशी मुहिम चलाई गई।
शापित ! पर सबसे बेष कीमती हीरे की कहानी | Curse of Kohinoor Diamond
तलाशी मुहिम के विवरण सांझा करते हुये प्रवक्ता ने बताया कि टीमों से तरफ से लुधियाना जिले के गाँवों भोलेवाल, जदीद, भोडे, तलवण, राजापुर, भागीआ, खहिरा बेट, उच्चा पिंड धगेड़ा, भून्दड़ी, संगोवाल, मीउवाल गोरसियां, हाकमराए बेट, बागिआं और बुर्ज के लगभग 27 किलोमीटर के क्षेत्र में तलाशी मुहिम को अंजाम दिया गया।
Joint Pain का पक्का इलाज, बिना side effects, बिना ऑपरेशन/ घुटनों के दर्द को कहेंगे अलविदाf
प्रवक्ता ने बताया कि इस तलाशी मुहिम के दौरान लगभग 1,45,000 लीटर लाहन बरामद की गई और नदी के किनारों के बाहर लावारिस होने के कारण मौके पर नष्ट कर दी गई, 18 से अधिक अस्थाई चूल्हे जिनका प्रयोग भट्टी के तौर पर किया जाता था और इनके लिए इस्तेमाल की जाने वाली 8 क्विंटल लकड़ी भी मौके पर नष्ट की गई, जबकि 6 बड़े लोहे के ड्रंम, 2 बर्तन और तीन पाईपें ज़ब्त कर ली गई।
khulasa news ka : लाखों लोग जाने-अनजाने में करते हैं ये काम, बड़ा खुलासा
इस तलाशी मुहिम में शामिल आबकारी और पुलिस टीमों को बधाई देते हुये वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने विभाग को हिदायत की कि शराब के नाजायज कारोबार और कार्यवाहियों के खि़लाफ़ मुहिम को और तेज किया जाये।