आप से मुअत्तल करना गैरसंविधानिक -खैहरा

-तलवंडी साबो से पटियाला से तक राज्य सरकार खिलाफ निकालेंगे इंसाफ मोर्चा
आम आदमी पार्टी (आप) से मुअत्तल किए गए विधायक सुखपाल खैहरा ने चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि उन्हें व संधू को पार्टी से मुअत्तल किया जाना गैर संविधानिक है। उन्होंने तीन सदस्यीय डिस्पलनरी कमेटी का गठन किया है। ताकि वह पार्टी से मुअत्तल किए जाने के बारे सवाल जवाब कर सकें। उन्होंने कहा कि वह सांसद भगवंत मान व चीमा को मुअत्तल करेंगे। राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ वह तलवंडी साबो से पटियाला तक विभिन्न मुद्दों पर इंसाफ मोर्चा निकालने जा रहे हैं। इस मार्च के माधय्म से वह किसानों व बसपा सहित अन्य राजनैतिक दलों व जत्थेबंदियों को साथ जुड़ने की अपील भी करेंगे। वहीं कंवर संधू ने कहा कि पार्टी से मुअत्तल किया जाना अनुचित है। यदि किसी सदस्य को पार्टी से निकाला जाता है, तो उसे अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया जाता है। परंतु पार्टी ने उन्हें व खैहरा को किसी भी तरह का पक्ष रखने का मौका नहीं दिया।

LEAVE A REPLY