कांग्रेस सरकार 72 दिनों का नहीं, 5 साल के पूरे काम पेश करे: जय किशन सिंह रोड़ी
कहा, न बिजली बकाया माफ हुआ, न ही सस्ती बिजली मिली और न माफिया खत्म हुआ
चंडीगढ़:आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा पेश कांग्रेस सरकार के 72 दिनों के प्रदर्शन (रिपोर्ट कार्ड) को झूठ का पुलिंदा और पंजाबियों के साथ विश्वासघात करार दिया। आप का कहना है कि कांग्रेस की चन्नी सरकार पिछले 72 दिनों से पंजाब के लोगों के सामने सिर्फ ऐलान ही कर रही है। कांग्रेस सरकार को 72 दिनों की नहीं बल्कि पूरे पांच साल की रिपोर्ट जनता के सामने पेश करे।
खाने में करे इन चीजों को करें शामिल , नहीं होंगे कभी बीमार
चन्नी के रिपोर्ट कार्ड में झूठ का पर्दाफाश करने के लिए आप विधायक जय किशन सिंह रोड़ी, प्रवक्ता नील गर्ग और एडवोकेट दिनेश चड्ढा ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता की। प्रेस को सम्बोधित करते हुए आप विधायक जय सिंह रोड़ी ने कहा कि ”मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस सरकार की 72 दिनों की रिपोर्ट के नाम पर पंजाब के लोगों को ठगने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बिजली बिल माफ नहीं किया, न ही पानी सस्ता या रेत सस्ता किया और ना ही सूबे से नशा, शराब और ट्रांसपोर्ट माफिया खत्म किया।
व्यवहार से जानें कौन सी है राशि
विधायक ने आगे कहा कि पंजाब के लोगों को ठगने के लिए मुख्यमंत्री चन्नी को बिजली बिल दिखा रहा था जो एससी और बीसी श्रेणियों का एक किलोवाट लोड तक का 200 यूनिट बिजली माफ़ होने के कारण आता है। जबकि यह योजना पूर्व-कांग्रेस राज्य में लागू की गई थी।रोड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी द्वारा लोगों को राहत देने के नाम पर सिर्फ घोषणाएं की गई हैं, इसलिए अब उन्हें मुख्यमंत्री एलएनजीत सिंह चन्नी कहा जा रहा है। विधायक ने सबूत के तौर पर एक एससी परिवार का बिजली बिल भी पेश किया।
करे Asthma का permanent इलाज, कभी नहीं होगा दोबारा
उन्होंने कहा कि इस गरीब परिवार को 7,800 रुपये का बिल भेजा गया और इस बिल में 7000 पुराना बिल है जबकि चन्नी ने घोषणा की पुराने बिल माफ़ होंगे। उन्होंने कहा लोगों को पानी के बिल भी 50 रुपये की जगह सैकड़ों रुपये मिल रहे हैं।मुख्यमंत्री द्वारा जीरो कॉस्ट बिजली बिल पेश किए जाने के संबंध में रोड़ी ने कहा कि आज भी पंजाबियों को इतना बिजली बिल मिल रहा है कि बिल चुकाने के लिए कर्ज लेना पड़ता है। सच तो यह है कि पंजाब में गरीब परिवारों का बिल न तो शून्य रहा और न ही बिजली बिल माफ किया गया।
नींद न आना हो सकता है बड़ी बीमारी का कारण, ऐसे रह सकते हैं स्वस्थ
आप नेता ने मुख्यमंत्री चन्नी से पूछा कि मुख्यमंत्री यह बताए कितने कॉरपोरेट बिजली कंपनियों ने पंजाब छोड़ दिया। कितने बिजली सौदे रद्द कर दिए गए ? कितने केबल माफियों पर नकेल कसी गयी है ? कहां टूटी रेत माफियाओं की कमर? रोड़ी ने कहा कि सच तो यह है कि पंजाब को हर क्षेत्र में पांच साल लूटने वाली कांग्रेस सरकार केवल 72 दिनों की घोषणाओं के साथ लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस सरकार ने पिछले पांच सालों में जनता के हित में कुछ नहीं किया, इसलिए चन्नी सरकार पंजाब की जनता के सामने पांच साल का रिपोर्ट कार्ड नहीं पेश कर रही है।