-मान, साधु सिंह पर पार्टी ने जताया विश्वास
आम आदमी पार्टी (आप) ने अगले साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी के पांच प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर अन्य पार्टियों को पछाड़ दिया है। पार्टी हाई कमांड ने संगरुर से अपने सांसद भगवंत मान और फरीदकोट से प्रो. साधु सिहं पर एक बार विश्वास जताते हुए उन्हें दोबारा टिकट प्रदान की है। गौर हो वर्ष 2014 में आप के चार उम्मीदवारों संगरुर, फरीदकोट, पटियाला व फतेहगढ़ साहिब पर राज्य की 13 सीटों में से चार सीटोें पर विजय हासिल की थी। सबसे अहम बात यह है कि अभी तक किसी भी राजनैतिक दल ने अपनी कोई भी सूची जारी नहीं की है।
चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस वार्ता में राज्य की 13 लोकसभा सीटों में से पांच लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। घोषित प्रत्याशियों में संगरुर से भगवंत मान, फरीदकोट से प्रो. साधु सिंह, अमृतसर से गुरदीप सिंह धालीवाल, होशियारपुर से डॉ. रावजोत सिंह और श्री आनंदपुर साहिब से नरिंदर सिंह शेरगिल के नाम प्रमुख है।
सबसे खास बात यह है कि आप ने अपने चार विजेता लोकसभा उम्मीदरवारों में से केवल दो सांसदों भगवंत मान व प्रो. साधु सिंह पर ही विश्वास जताते हुए उन्हें दोबारा टिकट प्रदान की है। जबकि पटियाला से सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी व फतेहगढ़ साहिब से हरिंदर सिंह खालसा के नामों की घोषणा नहीं की गई है। सांसद भगवंत मान आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंदर केजरीवाल के बेहद नजदिकियों में से एक हैं। वहीं पटियाला के सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी व फतेहगढ़ साहिब के सांसद हरिंदर खालसा लंबे समय पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते चर्चा में रहे हैं। होशियारपुर से घोषित उम्मीदवार डॉ. रावजोत सिंह ने आप की टिकट पर शामचौरासी से विधानसभा चुनाव लड़ा था। जिसमें वह दूसरे स्थान पर रहे थे। अब वह आप की लोकसभा टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं।