आप के झूठे प्रचार से गुमराह न हों, उनके ऑक्सीमीटर आपको कोविड होने संबंधी नहीं बताएंगे – मुख्यमंत्री द्वारा लोगों से अपील

चंडीगढ़, 6 सितम्बर:
लोगों को आम आदमी पार्टी द्वारा किये जा रहे झूठे प्रचार के कारण गुमराह न होने और झूठी वाह-वाह में न पडऩे की अपील करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा आज राज्य के लोगों को अपना कोविड टैस्ट जल्द से जल्द करवाने की गुजारिश की गई क्योंकि इसमें देरी घातक सिद्ध हो सकती है।
राज्य के लोगों को अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि आप द्वारा राज्य के लोगों को दिए जा रहे ऑक्सीमीटर टेस्टिंग का कोई विकल्प नहीं हैं। लोगों को आप के भ्रामक प्रचार के प्रभाव में न आने का न्योता देते हुए मुख्यमंत्री ने लोगों को सचेत करते हुए कहा, ‘‘यह ऑक्सीमीटर यह नहीं बताएंगे कि आपको कोरोना है या नहीं, यह सिर्फ आपके शरीर में ऑक्सीजन की कमी-अधिकता के स्तर संबंधी बताएंगे और ऑक्सीजन की कमी जरूरी नहीं कि कोरोनावायरस का संकेत हो।’’
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कोविड मरीजों के अंग निकालने संबंधी दोषों, जैसे कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडीयो में दावा किया गया है, को विशेष रूप में रद्द करते हुए कहा, यह अफवाहें पूरी तरह बेबुनियाद हैं, ‘‘ऐसे झूठे प्रचार का शिकार न हों, जो सिर्फ आपको गुमराह करने के लिए किया जा रहा है।’’ उन्होंने लोगों से अपील की कि कोविड पीडि़तों के मृत शरीर को छूने और संस्कार करते समय लोगों द्वारा पी.पी.ई किटें पहनने की वजह केवल कोविड के संक्रमण से बचना है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पूर्व राष्ट्रपति (प्रणब मुखर्जी) का भी इसी तरीके से अंतिम संस्कार किया गया क्योंकि वह भी कोरोना से पीडि़त थे।’’
उन्होंने लोगों को लक्षणों को अनदेखा न करने या अपने स्तर पर इलाज और टेस्टिंग में देरी से बचने की अपील की क्योंकि हो रही सभी मौतें दूसरे और तीसरे स्तर के मरीजों की हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ पाखंडी गलत जानकारी से सोशल मीडिया के जरिये गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।’’ उन्होंने लोगों को खुद को और राज्य को बचाने के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों और डॉक्टरों की सलाह को मानने की अपील की।
यह बताते हुए कि उनकी सरकार द्वारा पहले ही 10,000 ऑक्सीमीटर बाँटे जा चुके हैं और अन्य 50,000 खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, मुख्यमंत्री ने दोहराया कि इन मशीनों का प्रयोग जिंदगी नहीं बचा सकता। उन्होंने सचेत किया कि ऑक्सीजन का स्तर घटने पर ही हस्पताल पहुँचना भी शायद ज्यादा देरी होगी।
इस पर जोर देते हुए कि यह समय राजनीति करने का नहीं बल्कि मिलकर कोविड के खिलाफ लडऩे का है, मुख्यमंत्री ने कहा कि बदकिस्मती से आम आदमी पार्टी राज्य सरकार को समर्थन का भरोसा देने के बाद भी संकट का सियासीकरण करने में व्यस्त है। यह पूछते हुए कि ‘‘क्या उनको शर्मिंदगी नहीं महसूस होती?’’, मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी पार्टियों को कोविड को साझा दुश्मन मानते हुए राज्य सरकार का साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘यदि पाकिस्तान या चीन से जंग होती तो क्या वह हमारा साथ न देते।’’
आम आदमी पार्टी के दावों कि पंजाब की कोविड के मामले में दिल्ली के मुकाबले कारगुजारी बुरी है, को मुख्यमंत्री ने झूठा प्रचार करार देकर सिरे से रद्द किया। उन्होंने कहा कि आंकड़े और तथ्य इन झूठे दावों का राज खोलते हैं। उन्होंने कहा कि 1.90 करोड़ की आबादी वाली दिल्ली में 1.82 लाख केस हैं जबकि 2.80 करोड़ आबादी वाले पंजाब में 60,000 मामले हैं। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में पंजाब के मुकाबले तीन गुणा अधिक मौतें हुई हैं।
हालाँकि कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने यह स्पष्ट किया कि वह इन आंकड़ों का हवाला नहीं दे रहे की कि वह चाहते हैं कि दिल्ली में और केस बढ़ें। उन्होंने कहा, ‘‘मैं वाहेगुरू के समक्ष अरदास करता हूँ कि दिल्ली समेत सभी राज्यों में कोविड के खिलाफ जंग में फतह हासिल हो और हम लोगों की जान बचाने में सफल हों।’’
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि पूरा विश्व कठिन समय से गुजर रहा है। अमरीका ने दूसरा चरम देखा है और भारत में कोविड के कारण लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं। वह कोई डॉक्टर नहीं बल्कि सभी अनुमान माहिरों द्वारा किये गए हैं। उन्होंने कहा कि अमरीका में एक चैनल ने उनके द्वारा मौतों की भविष्यवाणी करने का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा माहिरों के अनुमान को बताने का अर्थ पंजाब के लोगों के लिए सारी बात खुलेआम करनी है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें मिलकर लडऩा पड़ेगा, यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि 1918 में फैले स्पैनिश फ्लू का प्रकोप तीन साल चला था जिसने अकेले भारत में एक करोड़ जानें ली थीं। हालांकि समय बदल गया है और कोविड की वैक्सीन जल्द आने की उम्मीद है परन्तु स्थिति अभी भी अस्पष्ट बनी हुई है।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि वह पंजाब के लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि चरम जिसकी सितम्बर-अक्तूबर में आने की संभावना है, का मुकाबला करने के लिए बैडों, दवाओं, वैंटीलेटरों और डॉक्टरों की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।
-NAV GILL

LEAVE A REPLY