आंखें दान करने के लिए लोगों को आगे आने की ज़रूरत – बलबीर सिंह सिद्धू

चंडीगढ़, 24 अगस्त:
लोगों को आँखें दान करने की महत्ता संबंधी जागरूक करने और मौत के बाद अपनी आँखें दान करने के लिए वचन करने के लिए प्रेरित करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक 36वां ‘नेत्रदान पखवाड़ा’ मनाया जा रहा है।

मेडिटेशन से महिलाओं की सभी समस्याओं का हल ऐसे करें …. || Dr. Naveen ||

आज यहाँ प्रैस बयान के द्वारा जानकारी देते हुये स्वास्थ्य मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि अंधापन हमारे देश में गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार मोतिया और गलूकोमा के बाद कॉर्निया समबधी बीमारियाँ आँखों के नुकसान और अंधेपन के मुख्य कारण हैं। कॉर्निया की बीमारी से होने वाला अंधापन पुतली बदलने के आपरेशन (जिसको कॉर्निया ट्रांसप्लांटेशन या केराटोपलास्टी भी कहा जाता है) से दूर किया जा सकता है। जहाँ धुंधले कॉर्निया की जगह पर दानी आँख से एक सेहतमंद कॉर्निया मरीज़ की आँख में ट्रांसप्लांट कर दिया जाता है। इस समय पंजाब में कुल 31 रजिस्टर्ड आई बैंक और कॉर्निया ट्रांसप्लांटेशन सैंटर हैं।
पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने पंजाब के लोगों से अपील की कि वह आगे आऐं और मौत के बाद आँखें दान करने की कसम उठाएं और ज़रूरतमंदों को दृष्टि का तोहफ़ा देने जैसे नेक काम में हिस्सा डालें। उन्होंने आई.ई.सी. (सूचना शिक्षा और संचार) को मज़बूत करने की तत्काल ज़रूरत पर ज़ोर देते हुये कहा कि मास मीडिया और डिजिटल मीडिया का प्रयोग करते हुए हम अधिक से अधिक लोगों को आँखें दान करने के लिए प्रेरित कर सकेंगे।
डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएं डा. जी.बी. सिंह ने इस पखवाड़े के दौरान की जाने वाली गतिविधियों संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि आँखों के दान से जुड़ी भ्रांतियों और गलत धारणाओं को जागरूकता के ज़रिये दूर किया जायेगा। आँखों के दान संबंधी रजिस्ट्रेशन फार्म पंजाब के समूह जि़ला अस्पतालों, सब-डिविजऩ अस्पतालों और नजऱ केन्द्रों पर उपलब्ध है। उन्होंने आगे कहा कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब आनलाइन वैबसाईट
पर जा कर भी आँखें के दान संबंधी रजिस्ट्रेशन फार्म भरा जा सकता है और सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन उपरांत भरे हुआ फार्म को डाउनलोड किया जा सकता है और प्रिंट भी लिया जा सकता है।
प्रोग्राम अफ़सर एन.पी.सी.बी.वी.आई. (नेशनल प्रोग्राम फार कंट्रोल आफ ब्लायंडनेस एंड विजुअल इमपेअरमैंट) डा. नीति सिंगला ने कहा कि आँखों के दान संबंधी संदेश को फैलाने और जागरूकता पैदा करने के लिए पखवाड़े के दौरान आई.ई.सी. गतिविधियों का आयोजन करने के लिए पंजाब के सभी सिविल सर्जनों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। हमारा लक्ष्य सभी कॉर्निया अंधे मरीज़ों के बैकलाग को दूर करना है। हालाँकि कोविड -19 महामारी के कारण पिछले एक साल के दौरान कॉर्निया एकत्रित करने और ट्रांसप्लांटेशन की गतिविधि को बहुत प्रभावित किया है परन्तु फिर भी महामारी के बावजूद साल 2020 -21 में राज्य में 417 केरोप्लास्टी सर्जरियां सफलतापूर्वक की गई हैं।
जि़क्रयोग्य है कि हमारे देश में अंदाजऩ 46 लाख लोग कॉर्निया अंधेपन से पीडि़त हैं और लगभग 54000 आँखें सालाना एकत्रित की जाती हैं जब कि देश में 1.5 लाख आँखों की प्रति साल ज़रूरत है।
-Nav Gill

LEAVE A REPLY