बद्जुबानी का हद है मुख्यमंत्री चन्नी का अरविंद केजरीवाल को काला अंग्रेज कहना- राघव चड्ढा
चंडीगढ़:आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब मामलों के सह-प्रभारी एवं दिल्ली के विधायक राघव चड्ढा ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कन्वीनर एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को काला अंग्रेज कहे जाने पर सख्त संज्ञान लेते हुए कहा है कि एक जिम्मेदार कुर्सी पर बैठकर मुख्यमंत्री चन्नी ने बद्जुबानी की सभी हदें पार कर दी हैं, जो शर्म की बात है।
पंडाल में लगी आग मगर फिर भी खाना खाते रहे मेहमान
बुधवार को जारी बयान और वीडियो के जरिए राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब के लोग अरविंद केजरीवाल को बेशुमार प्यार करते हैं। चन्नी ने लोगों के हरमन प्यारे नेता अरविंद केजरीवाल को आज काला अंग्रेज कहा है। इससे पहले भी वह (चन्नी और कांग्रेसी) अरविंद केजरीवाल को रोजाना गालियां निकालते हैं। लोगों के हीरो के लिए ऐसी निचले स्तर की भाषा का इस्तेमाल करके चन्नी और उसके साथी पंजाबियों समेत उन सभी लोगों का अपमान कर रहे हैं, जो अरविंद केजरीवाल को एक लोक हितैषी नेता के रूप में पसंद करते हैं।
राघव चड्ढा ने कहा, ‘‘आज आप काला अंग्रेज कह रहे हो, कल आप कहते थे कि केजरीवाल के कपड़े खराब हैं। जो शख्स (केजरीवाल) पंजाब को बेहतरीन शिक्षा देने, मुफ्त व बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं, घर-घर मुफ्त और निर्विघ्न बिजली सप्लाई देने, और महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपये आर्थिक मदद देने की बातें कर रहा है, मुख्यमंत्री चन्नी कभी उनके सादे पहरावे और कभी उनके रंग पर घटिया अंदाज में टिप्पणीयां कर रहे हैं, यह दुर्भागय की बात है।
राघव चड्ढा ने कहा कि केजरीवाल के कपड़ों और रंग पर टिप्पणीयां करने के बजाय मुख्यमंत्री चन्नी को पंजाब के दयनीय और बुरे हालात क्यों नहीं दिख रहे? राघव चड्ढा के अनुसार, ‘‘कांग्रेस ने पांच वर्ष पंजाब को बादलों की तरह जी भरकर लूटा और पीटा है। झूठ पर झूठ बोला। वादे पूरे करने के बजाय कदम-कदम पर धोखे दिए। दूसरी ओर दिन-रात लोगों की सेवा करने वाले अरविंद केजरीवाल का क्या कसूर है कि एक ईमानदार व्यक्ति को आप सभी मिलकर (चन्नी, कांग्रेस, कैप्टन, बादल और भाजपा) रोजाना मोटी-मोटी गालियां निकालते हो।’’ राघव चड्ढा ने कहा कि केजरीवाल पंजाब के लोगों के दिलों में बसते हैं, इसी कारण ऐसी बद्जुबानी पंजाब के लोगों का अपमान है।
अंडा शाकाहारी है या मांसाहारी ? वैज्ञानिकों ने ढूंढ लिया ये जवाब