मोहाली 20 MARCH 2021,
नवाब जस्सा सिंह आहलूवालिया चैरिटेबल ट्रस्ट रजि. की मीटिंग चेयरमैन चरनजीत सिंह वालिया के नेतृत्व में हुई। मीटिंग में अमृतसर के मेयर करमजीत सिंह रिंटू का विशेष तौर पर धन्यवाद किया गया जिन की तरफ से अमृतसर में आहलूवालिया दरवाज़ा बनाने सम्बन्धित कार्यवाही आरंभ की गई है।
चेयरमैन चरनजीत सिंह वालिया ने बताया कि संस्था की तरफ से बाकायदा तौर पर कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी और मेयर करमजीत सिंह रिंटू को पत्र लिख कर यह विनती की गई थी कि अमृतसर में आहलूवालीया दरवाज़ा फिर स्थापित किया जाये।
चरनजीत सिंह वालिया ने बताया कि 17 साल पहले घी मंडी नज़दीक आहलूवालीया गेट को फिर स्थापित करन के लिए नींव पत्थर रखा गया था। उन्होंने कहा कि 2003 में ही अमृतसर की नगर निगम ने आहलूवालिया गेट की फिर स्थापना के लिए सर्वसम्मति के साथ प्रस्ताव भी पास किया था।
चरनजीत सिंह वालिया ने बताया कि अंग्रेज़ों ने 1849 में पंजाब में राज्य स्थापित करन के बाद आहलूवालिया गेट गिरा दिया था। उन कहा कि ट्रस्ट की तरफ से नगर निगम अमृतसर को पुरातन नक्शे मुहैया करवाए गए थे जिस में दरवाज़ा आहलूवालिया बारे बताया गया है। उन्होंने कहा कि इस के आधार पर अब एक गेट फिर स्थापित होने जा रहा है। उन्होंने इस मौके अमृतसर से मैंबर पार्लियामेंट गुरजीत सिंह औजला, कैबिनेट मंत्री पंजाब ओम प्रकाश सोनी और एमएलए राज कुमार वेरका का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ख़ास तौर पर पूर्व सेहत मंत्री इन्द्रजीत सिंह ज़ीरा ने विशेष उपराले करके इस काम को पूर्ण करवाने में अहम भूमिका अदा की है जिस के लिए ट्रस्ट उन की प्रशंसा करता है। उन्होंने अमृतसर में आहलूवालिया बिरादरी के प्रदीप सिंह वालिया का भी विशेष धन्यवाद किया है जिन की अथक कोशिशों सदका यह प्रोजेक्ट पूरा होने जा रहा है।
चरणजीत सिंह वालिया ने यह भी माँग की कि दरबार साहब अमृतसर के बाहर उतारे गए गिद्दे और भंगड़े के बुतों की जगह पर सुलतान उल कौम नवाब जस्सा सिंह आहलूवालिया, बाबा बघेल सिंह और सरदार जस्सा सिंह रामगढ़िया के बुत स्थापित किये जाएँ जिससे कौम को अपने योद्धों बारे जानकारी हासिल हो सके। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्धित ट्रस्ट की तरफ से अलग तौर पर अमृतसर नगर निगम के मेयर को पहले ही पत्र लिखा जा चुका है।
इस मीटिंग में नगर कौंसिल मुहाली के पूर्व प्रधान हरिन्दर पाल सिंह बिल्ला, पूर्व काऊंसलर गुरमीत सिंह वालिया, ट्रस्ट के वाइस चेयरमैन जीएस रोशा, महा सचिव पाल मोहेन्दर सिंह वालिया, सचिव फायनांस पदमजीत सिंह वालिया, सतनाम सिंह वालिया, इंज.अमरजीत सिंह वालिया होशियारपुर, डा. परमजीत सिंह वालिया, अमरजीत सिंह वालिया, इन्दरपाल सिंह वालिया, नरिन्दर सिंह वालिया तरनतारन, अमृतपाल सिंह अमृतसर, सरबजीत सिंह पाल भी मौजूद थे।
-NAV GILL