अमन अरोड़ा द्वारा ‘‘खेडां वतन पंजाब दियां’’ का आग़ाज़; 200 मीटर दौड़ में हिस्सा लेकर उभरते खिलाड़ियों को किया प्रेरित

मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार पंजाब में खेल सभ्याचार प्रफुल्लित करने के लिए वचनबद्ध : अमन अरोड़ा

पद्म श्री ऐवार्डी एथलीट सुनीता रानी, अर्जुना ऐवार्डी गीता रानी और स्टेट ऐवार्डी महां सिंह ने भी संगरूर में ब्लॉक स्तरीय मुकाबलों के उद्घाटनी समारोह में की शिरकत

चंडीगढ़/ संगरूर: मुख्यमंत्री पंजाब स. भगवंत मान की तरफ से पहलकदमी करते हुये खेल महांकुंभ ‘‘खेडां वतन पंजाब दियां’’ के द्वारा राज्य में खेल सभ्याचार को प्रफुलित करने के लिए बड़ा प्रयास किया गया है जोकि पिछली सरकारों की तरफ से कई दशकों से अनदेखा किया गया था। यह प्रगटावा पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत और आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने आज संगरूर के वार हीरोज़ स्टेडियम में ब्लाक स्तरीय ‘‘खेडां वतन पंजाब दियां’’ का शानदार आग़ाज़ करने के लिए करवाए गए समागम की अध्यक्षता करते हुये किया।
Joint Pain का पक्का इलाज, बिना side effects, बिना ऑपरेशन/ घुटनों के दर्द को कहेंगे अलविदाf
इस मौके पर श्री अमन अरोड़ा ने विधायक नरिन्दर कौर भराज, डिप्टी कमिशनर जतिन्दर जोरवाल, एस. एस. पी. मनदीप सिंह सिद्धू और अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों सहित 200 मीटर की प्रदर्शनी दौड़ में हिस्सा लेकर खिलाड़ियों में जोश भरा। खेलों के आग़ाज़ के मौके पर पद्म श्री ऐवार्डी एथलीट सुनीता रानी, अर्जुना ऐवार्डी गीता रानी और स्टेट ऐवार्डी महां सिंह ने भी शिरकत करते हुये खिलाड़ियों की हौंसला अफ़ज़ायी की।
khulasa news ka : लाखों लोग जाने-अनजाने में करते हैं ये काम, बड़ा खुलासा
समागम के दौरान खिलाड़ियों और संगरूर निवासियों को संबोधन करते हुये कैबिनेट मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने कहा कि लगभग 2 महीने चलने वाले यह खेल ब्लाक स्तर से शुरू होकर ज़िला स्तर और फिर राज्य स्तर तक करवाये जाएंगे और विजेताओं को राज्य सरकार की तरफ से 6 करोड़ रुपए के इनाम दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन खेलों में पंजाब के रिवायती खेल के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाली खेलों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि इन खेलों के द्वारा पंजाब को खेल के क्षेत्र में नयी दिशा मिलेगी क्योंकि इन मुकाबलों में खिलाड़ियों को अपने खेल हुनर को निखारने का मौका मिलेगा।
2 चीज करेंगी Sugar Level, Cholesterol, Blood Pressure, BP Control || Dr. Biswaroop Roy Chowdhury
श्री अमन अरोड़ा ने कहा कि दो महीनों बाद जब यह खेल महांकुंभ समाप्त होगा तो तब खिलाड़ियों के अंदर यकीनी तौर पर एक नया जोश और जज़्बा देखने को मिलेगा जिससे आने वाले समय में राज्य के बड़ी संख्या में खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विलक्षण प्राप्तियाँ दर्ज करेंगे।
Khulasa News Ka : विदेश में दबोचे Gangster ! Hightech चोरों का कारनामा
श्री अमन अरोड़ा ने कहा कि संगरूर ज़िले ने हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है और उनको पूरा यकीन है कि ‘‘खेडां वतन पंजाब दियां’’ में भी ज़िले के खिलाड़ी सबसे अग्रणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि इन खेलों के ज़रिये पंजाब को ओलम्पिक सहित दूसरे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल मुकाबलों में जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी तैयार करने में मदद मिलेगी। उन्होंने खिलाड़ियों को भरोसा दिया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार खेल को उत्साहित करने के साथ-साथ खिलाड़ियों की हर संभव मदद के लिए वचनबद्ध है। समागम के दौरान नामवर खिलाड़ियों ने मशाल जगाने की रस्म अदा की और रोलर स्केटिंग की खिलाडी नवनीत कौर ने शपथ ग्रहण की रस्म अदा की।
देसी तरीके से घुटनों का इलाज, नहीं आएगी ऑपरेशन की नौबत, जोड़ों व घुटनों का दर्द होगा जड़ से खत्म !
इसके बाद माता राज कौर सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों की तरफ से योग की पेशकारी की जबकि जिम्नास्टिक के करतबों और गत्तके के शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान रिवायती लोक नाच गिद्दे और भंगड़े की पेशकारी भी शानदार रही।

LEAVE A REPLY