अब सैमी अंडर ग्राउंड बिन में नहीं गिरेगा ग्रीन वेस्ट:ज्वाइंट कमिश्नर

सीधा एम.आर.एफ सेंटरों में पहुंचाया जाए पेड़-पौधों का कचराः ज्वाइंट कमिश्नर
कहा अपने स्तर पर गोबर की संभाल करें डेयरी संचालक
पटियाला:पूरे शहर से इस समय करीब 140 टन कचरा रोजाना पैदा हो रहा है। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कचरे की मात्रा को घटाने के लिए निगम की ओर से विशेष प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। सैनेटरी इंस्पेक्टरों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए ज्वाइंट कमिश्नर जीवनजोत कौर ने कहा कि किसी भी सैमी अंडर ग्राउंड बिन में पेड़-पौधों का कचरा नहीं गिराया जाएगा। साथ ही घर-घर से कचरा उठाने वाली हरी-भरी कंपनी को भी आदेश दिया गया है कि उनका कोई भी कर्मचारी पेड़-पौधों का कचरा अन्य कचरे के साथ न उठाए।

देश में मची हाहाकार! केन्द्र का बड़ा फ़ैसला, युवाओं का टूटा सपना!

बल्कि सप्ताह में किसी एक दिन वह पेड़-पौधों के कचरे को घर-घर से इकट्ठा कर उसे एम.आर.एफ (मैटीरियल रिकवरी सेंटर) तक पहुंचाया जाए, ताकि उससे अच्छी खाद तैयार की जा सके।रोजाना पैदा हो रहे कचरे की मात्रा को कम करने के लिए सभी रेस्टोरेंट, होटल, मैरिज पैलेस, ढाबों, होस्टलों आदि को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने कचरे को नगर निगम के किसी डस्टबिन में न गिराए, बल्कि वह अपने कचरे की संभाल खुद करते हुए गीले कचरे को कंपोस्ट पिट में गिरना सुनिश्चित करवाएं।

कैसा खाना खाने से ठीक होते हैं रोग

अधिक मात्रा में कचरा पैदा करने वाले सभी यूनिट के लिए नगर निगम ने सुविधा दी है कि जो यूनिट अपने स्तर पर कंपोस्ट पिट नहीं बना सकते वह नगर निगम के एम.आर.एफ सेंटरों पर बनी कंपोस्ट पिट का प्रयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही शहर के विभिन्न इलाकों में जहां से डेयरी संचालकों का गोबर निगम की ओर से उठाया जा रहा है वह अब डेयरी संचालकों को अपने स्तर पर ही उठाना होगा। दिलचस्प है कि इस समय गोबर उठाने का पैसा नगर निगम जोंटा कंपनी को अपने स्तर पर देता आ रहा है, लेकिन अब निगम पब्लिक फंड को व्यर्थ में जाया नहीं करेगा।

भड़के युवाओं का ऐलान,सरकार के लिए मुसीबत! मूसेवाला मामले में नया मोड़

ज्वाइंट कमिश्नर जीवनजोत कौर ने सभी सैनेटरी इंस्पेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने सैक्टर में इस बात का ध्यान रखेंगे कि अधिक मात्रा में कचरा पैदा करने वाले यूनिट कचरे को कंपोस्ट पिट के अतिरिक्त किसी अन्य स्थान पर न गिराएं, डेयरी संचलक अपने पशुओं के गोबर का निपटारा अपने स्तर पर करें और पेड़-पौधों के कचरे को घरेलू कचरे में न मिलाया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए हरेक शहरी निगम को सहयोग करे अन्यथा उन्हें चालान का सामना करना पड़ सकता है।

स्वस्थ रहने का एकमात्र तरीका है… Dr. Biswaroop Roy Chowdhury || Exclusive Interview ||

इस मीटिंग में सैनेटर इँस्पेक्टर ऋषभ गुप्ता, मोहित कुमार, इंद्रजीत सिंह, कुलदीप सिंह, जगतार सिंह, आईटी सेल प्रभारी चनप्रीत सिंह, सीएस (कम्यूनिटी फेसीलीटेटर) अमन सेखों व मनप्रीत बाजवा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY