अब शुरू हुआ नया अभियान, विरोधियों को नए ढंग से जवाब देगी भाजपा

हरियाणा के स्पैशल पब्लिसिटी चेयरमैन राकी मित्तल का कहना है कि युवाओं के बिना किसी भी लक्ष्य को पार नहीं किया जा सकता है। युवा एक शक्ति है। आज देश को युवाओं की जरूरत है और प्रदेश में आने वाले समय में हमारा लक्ष्य एक करोड़ युवाओं को अपने साथ जोड़ना है। राकी मित्तल इन्द्री में आओं चले मनोहर संग अभियान के तहत की गई मींटिग में विभिन्न गांवों से आए युवाओं के साथ वार्तालाप कर रहे थे।

इसे भी देखें….मत घबराएं, अब बड़ी उम्र में भी बढ़ेगी लंबाई, जानें सरल व आसान तरीेका || Dr.Om Prakash Anand || Height
राकी मित्तल ने इस अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यह अभियान युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने साथ जोडने के लिये शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बहुत ही ऐसी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम आदमी तक नहीं पहुंच पा रही थी जिसको लेकर इस अभियान की शुरूआत की गई है।
साथ ही उन्होंने कहा कि इस अभियान को शुरू करने के पीछे एक मकसद विपक्षी लोगों को जवाब देने का भी है।

इसे भी देखें….कोरोना मरीजों के बड़े खुलासे, कैसे होता है इलाज ?अस्पताल के कोरोना वार्ड से लाइव || Viral ||Punjab

LEAVE A REPLY