-पंजाब में धान की बिजाई हुई शुरू
-किसानों को करना पड़ रहा है मुश्किलों का सामना
इसे भी देखें….CCTV में कैद न होता तो विश्वास न होता,व्यक्ति ने किया दिनदिहाड़े ऐसा कारनामा, फुटेज देख उड़े होश
पंजाब सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार किसानों ने 10 जून से धान की बिजाई शुरू कर दी है। लेकिन एक ओर तो करोना महामारी के कारण किसानों को लेबर की कमी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ बिजली और नहरी पानी की समस्या भी किसानो को सता रही है। किसानों का कहना है कि सरकार अगर उन्हें 10 जून से पहले धान की बिजाई करने की इजाजु देती तो वह बिना किसी परेशानी से अपनी धान की बिजाई कर सकते थे लेकिन अब उनकी फसल कटाई में भी लेट होगी जिसकी वजह से मंडियों में नमी के नाम पर किसानों की लूट होगी।
इसे भी देखें….आंख से कचरा निकालने का नायाब आयुर्वेदिक तरीका… वो भी बिना हाथ लगाए