चंडीगढ़, 3 अगस्त:
पंजाब सरकार द्वारा सहायक कमीश्नरों, अतिरिक्त सहायक कमिश्नर /आई.पी.एस. अधिकारीयों, तहसीलदार /राजस्व अधिकारियों और अन्य विभागों की अगली विभागीय परीक्षा 23 अगस्त 2021 से 27 अगस्त, 2021 तक करवाई जायेगी।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पर्सोनल विभाग, पंजाब के प्रमुख सचिव-कम-विभागीय परीक्षा समिति के सचिव विवेक प्रताप सिंह ने आज यहाँ बताया कि उक्त परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक अधिकारी सम्बन्धित विभागों के द्वारा अपने आवेदन पंजाब सरकार, पर्सोनल विभाग के प्रमुख सचिव और विभागीय परीक्षा समिति (पी.सी.एस. ब्रांच) के सचिव, पंजाब सिविल सचिवालय, चण्डीगढ़ को 10 अगस्त, 2021 तक निर्धारित प्रोफार्मा में भेज सकते हैं।
श्री विवेक प्रताप ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में सीधे आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। उन्होंने आगे बताया कि अधूरे आवेदनों को रद्द कर दिया जायेगा और रोल नंबर जारी नहीं किया जायेगा इसलिए सम्बन्धित आवेदक ख़ुद जि़म्मेदार होगा।
उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी उम्मीदवार को 23-08-2021 से 27-08-2021 को होने वाली इन परीक्षाओं के लिए, 16 अगस्त, 2021 तक अपना रोल नंबर प्राप्त नहीं होता तो वह ई-मेल (pcsbranch@gmail.com) या टेलिफ़ोन (0172-2740553 (पी.बी.एक्स-4648) के द्वारा पी.सी.एस. शाखा के साथ संपर्क कर सकता है।
-Nav Gill