अनमोल गगन मान द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने और पंजाबी विरासत के बड़े स्तर पर प्रचार हेतु प्रभावी नीति बनाने के निर्देश

राज्य के संग्रहालयों एवं अन्य विरासती भवनों का उचित प्रचार-प्रसार करने की हिदायत
कहा, देश-विदेश के पर्यटकों को पंजाब के धरोहर स्थलों को देखने के लिए प्रोत्साहित करने की रणनीति बनाई जाए
विभाग के कामकाज की समीक्षा की
चंडीगढ़: पंजाबी विरासत, जीवन शैली और विरासती व्यंजनों को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने और प्रचार संबंधी मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के सपने को पूरा करने की दिशा में कदम उठाते हुए पंजाब के पर्यटन और सांस्कृतिक मामले मंत्री मैडम अनमोल गगन मान ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक पारदर्शी और प्रभावी नीति तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को वैश्विक स्तर पर पंजाबी संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए भी कहा।
विभाग के कामकाज की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को विभाग अधीन अजायबघरों और अन्य विरासती भवनों का पर्याप्त प्रचार करने के निर्देश दिए ताकि पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बड़े पैमाने पर उजागर किया जा सके। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया और अन्य प्रचार साधनों के माध्यम से पंजाबी संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक उचित रणनीति तैयार की जाए ताकि देश-विदेश के पर्यटकों को पंजाब के विरासत स्थलों को देखने के लिए राज्य में आने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों से इन विरासत स्थलों के उचित रख-रखाव को सुनिश्चित करने के लिए राजस्व पैदा करने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए भी कहा।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब में विश्व स्तरीय थीम पार्क स्थापित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने राज्य के लुप्त हो रहे ऐतिहासिक और विरासत स्थलों जैसे पुरानी पौशाकें, लोक नृत्य, गीत संगीत, विरासती खेल और पंजाबी व्यंजनों को पुनर्जीवित करने और उन्हें वैश्विक स्तर पर लाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
विभाग के प्रमुख सचिव श्री तेजवीर सिंह और डायरैक्टर श्री करनेश शर्मा ने विभाग के अंतर्गत विभिन्न संस्थाओं संबंधी जानकारी दी और विभाग द्वारा संरक्षित विरासत भवनों, संग्रहालयों और विभिन्न निर्माणाधीन योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वह जल्द ही विरासती स्थलों का दौरा कर उनका निरीक्षण करेंगे और उनसे आमदन पैदा करने की रणनीति तैयार करेंगे। मंत्री ने अधिकारियों को सुल्तानपुर लोधी में “पिंड बाबे नानक दा” योजना को विश्व स्तरीय विरासती स्थल बनाने के लिए हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए। पंजाबी पर्यटन को वैश्विक स्तर पर ले जाने और इसे बढ़ावा देने के वादे को दोहराते हुए मैडम अनमोल गगन मान ने विभाग के अधिकारियों को उनकी समस्याओं के हल हेतु हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY