झज्जर
हरियाणा में नौकरी से निकाले गए पीटीआई अध्यापकों का मामला गर्माता नजर आ रहा है। यह अध्यापक पिछले कई दिनों से हरियाणा सरकार के खिलाफ सडकों पर उतरे हुए हैं। निकाले गए पीटीआई अध्यापकों ने झज्जर में अनोखा प्रदर्शन किया। अध्यापकों ने पहले थाली बजाई और बाद में शहर के मुख्य चैराहे पर मुंडन कराया। और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए चेतावनी भी दी कि अगर उनकी मांग सरकार ने नहीं मानी और उनकी नौकरी को बहाल नहीं किया गया तो सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पीटीआई अध्यापकों का कहना है कि अब दो ही बातें होंगी या तो सरकार हमें बहाल करेगी या फिर हम मौत को गले लगाएंगे।
पीटीआई अध्यापकों को नौकरी से बर्खास्त करने का मामला आने वाले समय में सरकार के गले की हड्डी बन सकता है। अब देखना यह होगा कि सरकार इन अध्यापकों को बहाल करती है या फिर उन्हें इसी तरह संघर्ष करना होगा।
हरियाणा के झज्जर से दिनेश मेहरा की रिपोर्ट