मोदी सरकार अपना फैसला तुरंत वापस ले:मलविंदर सिंह कंग
युवाओं के साथ छलावा है भाजपा सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना: मलविंदर सिंह कंग
चंडीगढ़:आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र में मोदी सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना को देश के युवाओं के साथ विश्वासघात करार दिया और सरकार के फैसले की कड़ी निंदा की।
मूसेवाला कांड में अब तक अहम सुरागजानें असल साजिशकर्ता कौन ? सड़कों पर आए लोग
शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया को संबोधित करते आप पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि ‘अग्निपथ’ योजना पूरी तरह राष्ट्रहित के खिलाफ है और इसके कारण पूरे देश में हिंसक आंदोलन हो रहे हैं।
Yoga Day होगा इस बार ख़ास, होगी सीधी एंट्री, विदेशों में पहुंचेगा आप का नाम
कंग ने भाजपा सरकार के हालिया फैसले की निंदा करते हुए कहा कि सरकार को सेना के जवानों और देशवासियों की देशभक्ति की भावना को अपने निजि स्वार्थ के लिए आहत नहीं करना चाहिए। उन्होंने मोदी सरकार से अपने फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की।
म्यूचुअल फंड में रिटर्न निगेटिव है तो घबराएं नहीं क्यों कि ये है लंबी अवधि के लिए
कंग ने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से देश के युवाओं में भारी रोष है और वे सड़कों पर उतर गए हैं। उन्होंने कहा कि सेना में दो लाख से अधिक पद खाली पड़े हैं। इन सभी पदों को भरने के लिए सरकार को तुरंत भर्ती प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए।
Dr. Biswaroop Roy Chowdhury Exclusive Interview D5 Channel Hindi
कंग ने कहा कि सरकार को भविष्य में ऐसी किसी भी योजना को लागू करने से पहले संसद का विशेष सत्र या सर्वदलीय बैठक बुलाकर उस पर चर्चा करनी चाहिए।