स्मार्ट फोन विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई में अहम भूमिका निभाएंगे – सिंगला

पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला ने मंत्रीमंडल द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ते विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन बाँटने संबंधी लिए गए फैसले के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह का धन्यवाद किया है।
आज यहाँ जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि 12वीं कक्षा के 1,73,823 विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन बाँटने का फैसला लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कांग्रेस के वादे को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के मद्देनजर स्कूल शिक्षा विभाग को ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए मजबूर होना पड़ रहा रहा है जिस कारण यह स्मार्ट फोन 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बहुत ज्यादा लाभप्रद साबित होंगे क्योंकि अनेकों विद्यार्थियों के माता-पिता गरीबी के कारण अपने बच्चों को स्मार्ट फोन लेकर देने में असमर्थ हैं।
श्री सिंगला ने कहा कि 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाओं के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई हर हाल में लगातार जारी रहना जरूरी है और यह स्मार्ट फोन उनकी इस जरूरत को पूरा करेंगे।
जिक्रयोग्य है कि तकरीबन 50 हजार फोनों की खेप राज्य सरकार के पास जल्द ही पहुँच रही है और राज्य सरकार ने इन स्मार्ट फोनों के वितरण का काम नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इन स्मार्ट फोनों में कई तरह के फीचर हैं। टच स्क्रीन, कैमरा के अलावा पहले से ही ‘ई-सेवा ऐप’ जैसी लोड की गईं ऐप्लीकेशन इन फोनों में हैं। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मंजूरी प्राप्त 11वीं और 12वीं कक्षा का ई-पाठ्यक्रम भी इनमें शामिल होगा। स्मार्ट फोन बाँटने वाली स्कीम का मकसद नौजवान पीढ़ी की डिजिटल पहुँच को यकीनी बनाना और इसके साथ ही सरकारी ऐप्लीकेशनों (ऐप) के द्वारा प्राथमिक लोक समर्थकीय सेवाओं, शिक्षा, करियर के मौकों, कौशल विकास और रोजगार के मौकों तक उनकी पहुँच को यकीनी बनाना है।

LEAVE A REPLY