विजीलैंस द्वारा कानूनगो 5000 रुपए की रिश्वत लेते काबू

चंडीगढ़ 14 सितम्बर:

पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज तहसील नवांशहर, जि़ला एस.बी.एस नगर में तैनात कानूनगो ओम प्रकाश को 5,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू कर लिया।

ऐसे पा सकते हैं सुख और समृद्धि

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त कानूगो को शिकायतकर्ता गुरमुक्ख सिंह गाँव माहल खुर्द, एस.बी.एस नगर की शिकायत पर 5,000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ़्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उक्त कानूनगो द्वारा उसके नंबरदारी सम्बन्धी केस में पड़तालिया रिपोर्ट भेजने के बदले रिश्वत की माँग की गई थी। उन्होंने बताया कि वह दोषी कानूनगो को पहले ही 15,000 अदा कर चुका है और उसकी तरफ से 5000 रुपए की और माँग की गई है।

क्रिस्पी पकोड़े बनाने के साथ-साथ जरूरी किचन टिप्स || kitchen Tips ||

विजीलैंस की टीम द्वारा शिकायत की जांच के उपरांत उक्त मुलजिम कानूनगो को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में 5,000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोषी के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत जालंधर स्थित विजीलैंस ब्यूरो के थाने में मुकदमा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है।

-Nav Gill

LEAVE A REPLY