विजीलैंस द्वारा एस.एस.एस बोर्ड के पूर्व मैंबर और पंजाब एग्रो इंडस्ट्री के पूर्व चेयरमैन दयाल सिंह कोल्यांवाली के खि़लाफ़ आय से अधिक सम्पत्ति बनाने संबंधी मुकद्दमा दर्ज

चंडीगढ़ 1 जुलाई: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने अधीन सेवाओं बोर्ड के पूर्व मैंबर और पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज निगम लिमटिड के पूर्व चेयरमैन दयाल सिंह कोल्यांवाली के खि़लाफ़ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक सम्पत्ति बनाने के दोषों के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज किया है।
यह जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि विजीलैंस द्वारा वर्ष 2009 से वर्ष 2014 के समय दौरान उक्त मुलजिम की तरफ से उक्त पद पर रहते सम्पत्ति बनाने संबंधी पड़ताल की गई और उसके द्वारा इस समय के दौरान अपने ज्ञात साधनों से प्राप्त कुल आय की अपेक्षा 1.71 करोड़ रुपए का अधिक खर्चा किया गया जो कि असली आय की अपेक्षा लगभग 71 प्रतिशत अधिक बनता है।
विजीलैंस की पड़ताल के दौरान यह भी सामने आया है कि उक्त दोषी ने अपने रुतबे का दुरुपयोग करते हुए सरकारी गाडिय़ों का दुरुपयोग किया और सरकारी अधिकारियों की मिलीभुगत के साथ कर्मचारियों की बदलियां /तैनातियांं करवा के भारी रकमें हासिल की गई और ग़ैर कानूनी तत्वों की मदद से पैसे इकठ्ठा किये गए। उन्होंने बताया कि मुलजिम कोल्यांवाली की पंजाब से बाहर के राज्यों जैसे राजस्थान, उत्तराखंड आदि राज्यों में भी जायदाद /होटल /कृषि फार्म होने संबंधी भी पता लगा है। उन्होंने कहा कि उक्त मुलजिम अपने परिवार समेत करीब 5 एकड़ के महलनुमा फार्म हाऊस में रिहायश रखते हुए शाही सहूलतों वाली जि़ंदगी व्यतीत कर रहा है। पड़ताल के दौरान उक्त चैक पीरियड के समय दौरान उसके द्वारो अपने लडक़े विवाह पर भारी रकम भी ख़र्च की गई।
प्रवक्ता ने बताया कि विजीलैंस की पड़ताल के दौरान यह स्पष्ट हुआ है कि दयाल सिंह कोल्यांवाली की तरफ से अपने पद का दुरुपयोग करके आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक जायदाद बनाई गई है और जिस करके उसके खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो के एस.एस.नगर (मोहाली) के थाने में मुकद्दमा दर्ज करके आगामी पड़ताल आरंभ कर दी गई है।

LEAVE A REPLY