राणा के.पी. सिंह द्वारा दीवाली और बंदी छोड़ दिवस की बधाई

चंडीगढ़, 14 नवंबर:

पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने आज दीवाली और बंदी छोड़ दिवस सम्बन्धी दुनिया भर में रहने वाले सभी पंजाबियों को दिल से बधाई दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह त्योहार असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और बुरायी पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और देश की सांस्कृतिक विरासत के नैतिक-मूल्यों और विचारों को दर्शाता है।

ये है दुनिया की सबसे कीमती चीज़, हीरे-जवाहरात भी पड़े फीके || P.K Khurana ||

उन्होंने वातावरण को सुरक्षित बनाने के लिए ग्रीन दीवाली मनाने की अपील की क्योंकि प्रदूषण की समस्या बहुत गंभीर है और यह हम सभी को प्रभावित कर रही है। इसके साथ ही पंजाब सरकार द्वारा कोविड-19 सम्बन्धी जारी हिदायतों की पालना करने की भी हरेक से अपील की है। 

शरारती तत्वों की नहीं अब खैर, ऐसे रहेगी हर जगह पर नज़र

राणा के.पी. सिंह ने सभी देश-वासियों ख़ास तौर पर सिख धर्म को ऐतिहासिक ‘बंदी छोड़ दिवस’ के मौके पर भी बधाई दी है। इस दिन छठे गुरू श्री हरगोबिन्द साहिब ने साल 1612 दीवाली वाले दिन ग्वालियर के किला से 52 हिंदु राजाओं की रिहाई करवाई थी।

स्पीकर ने राज्य के लोगों के कल्याण और अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना की और उम्मीद अभिव्यक्त की यह त्योहार सांप्रदायिक सद्भावना, भाईचारा, शान्ति और धर्म निरपेक्षता की तारों को और मज़बूत करेगा।

-Nav Gill

LEAVE A REPLY