मिशन तंदरुस्त पंजाब के लिए हर विभाग को सप्ताहिक कैलेंडर तैयार करने के निर्देश 

– ए. डी. सी. ने खाने पीने वाली वस्तुओं के सैंपल भरने के भी निर्देश दिए
पटियाला,: पंजाब सरकार की ओर से राज्य को देश का सेहतमंद प्रदेश बनाने के लक्ष्य से  शुरू किए गए मिशन तंदरुस्त पंजाब को पटियाला जिले में पूरी तरह लागू करने  आज जिले की अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जनरल श्रीमती पूनमदीप कौर ने मिनी  सचिवालय में जिले के सभी विभागों के साथ बैठक करके निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक विभाग की तरफ से मिशन तंदरुस्त पंजाब के अंतर्गत की जाएँ वाली गतिविधियों बारे एक साप्ताहिक कैलेंडर तैयार किया जाए, जिसमें सम्बन्धित विभाग की तरफ से मिशन तंदरुस्त पंजाब के तहत की जाने वाली गतिविधियों बारे विवरण दर्ज किया जाए।
ए. डी. सी. ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि मिशन तंदरुस्त पंजाब की मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह स्वयं निगरानी कर रहे हैं इसलिए इस मिशन की कामयाबी के लिए तन मन और ईमानदारी से काम किया जाए। उन्होंने बैठक में उपस्थित सेहत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को खाने पीने वाली गुणवत्ता भरपूर वस्तुएँ उपलब्ध करवाने के लिए हर हफ्ते खाने पीने वाली वस्तुओं के बड़े स्तर पर नमूने लिए जाएँ, हर सब डिविजन में लोगों को सेहत बारे जागरुक करने के लिए कैंप लगाए जाएँ और सेमिनार किये जाएँ उन्होंने दूध और पानी के भी सम्बन्धित विभागों को सैंपल भरने के लिए कहा।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए  कि वे वायु में बढ़ रहे प्रदुषण को रोकने ठोस कदम उठाएं, उन्होंने जिला खेल अफसर को भी मिशन तंदरुस्त पंजाब के लिए किए जाने वाले कामों का तुरंत विवरण भेजने को कहा। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी विभागों से कहा कि वे इस संबंध में की जाने वाली गतिविधियों बारे सप्ताहिक कैलंेडर तैयार करके तुरंत भेजना सुनिश्चित करें।
आज की इस बैठक में एस. डी. एम पटियाला श्री अनमोल सिंह धालीवाल, एस. डी. एम नाभा सुश्री जसनदीप कौर, एस. डी. एम पातड़ां श्री काला राम कांसल, एस. डी. एम समाना श्री अरविन्दर कुमार, आई. पी. एस. कंवरदीप कौर, सहायक कमिश्नर शिकायत सुश्री ईनायत गुप्ता, मुख्य कृषि अधिकारी डा. अरविन्दर सिंह, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक्सियन श्री एस. एस मठाड़ू, सहायक सिविल सर्जन डा. शैली जेतली, सहकारिता विभाग के सहायक रजिस्ट्रार श्री ताजेशवर सहित बड़ी संख्या में हर विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY