फाजिल्का सरकारी स्कूल की प्रमुख, शिक्षक सीएम आदेश के बाद निलंबित

-लड़कियों प्रति लापरवाही, असंवेदनशीलता सहन नहींफाजिल्का के गांव कुंडल स्थित सरकारी गर्लस स्कूल के शिक्षक व प्रमुख को स्कूल शौचालय में एक सैनेटरी पैड मिलने पर लड़कियों की तलाशी लेने के बहाने कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह आदेश सोमबार रात को जारी किए गए। यह कार्रवाई स्कूल शिक्षकों पर लापरवाही, उदासीनता व असंवेदनशीलता पाए जाने के चलते की गई है।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस ममामले में किसी भी तरह की लापरवाही न दिखाने के सख्त निर्देश तिए हैं। क्योंकि ल़ड़कियों के सम्मान व गरिमा से किसी भी तरह का समझौता करने की अनुमति किसी को भी नहीं जी जा सकती है। किया जा सकता है। गौर हो सीएम ने शुक्रवार को कुछ छात्रों और उनके अभिभावकों ने छेड़छाड़ के आरोपों की जांच के आदेश दिए थे। मुख्यमंत्री ने सचिव शिक्षा कृष्ण कुमार को सोमवार तक जांच पूरी करने और आवश्यकतानुसार आगे की कार्रवाई करने को कहा था। एक वीडियो ने लड़कियों ने रोते हुए शिकायत की थी कि स्कूल परिसर में शिक्षकों द्वारा स्कूल शौचालय में एक सैनेटरी पैड पाए जाने के बाद उनकी तलाशी ली गई थी।
जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि छात्राओं की दो बार जांच की गई थी। एसडीएम अबोहर के अनुसार स्कूल प्रमुख कुलदीप और शिक्षिका ज्योति के ब्यानन सोमवार को दर्ज किए गए थे। जांच समिति के सदस्यों में डीईओ फजिल्का कुलवंत सिंह, एसएचओ सदर अबोहर अंग्रेज सिंह और जिला बाल सुरक्षा अधिकारी रितु शामिल रही। जांच समिति ने रिपोर्ट में माना कि उक्त महिलाओं की ओर से ल़ड़कियों के प्रति उदासीनता और असंवेदनशीलता दिखी है। यद्यपि भौतिक / यौन हमले का कोई इरादा नहीं था। शिक्षकों की लापरवाही साफ तौर से दिखाई दी। फजिलका डीईओ के मुताबिक स्कूल प्रमुख कुलदीप कौर पर आचरण नियमों के नियम 8 के तहत आरोपपत्र जारी किया जाएगा। उन्हें पहले ही निलंबित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY