पहली बार किसी कर्मचारी यूनियन ने आइसोलेशन वार्ड में जा कर किया डॉक्टरों को सम्मानित || Patiala ||

गवर्नमेंट इंप्लाइज यूनियन के अलग-अलग देते बनियों की तरफ से आज पटियाला के सरकारी राजेंद्रा हॉस्पिटल में कोरोना महामारी से लड़ रहे डॉक्टर्स ,पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स, सफाई सेवक, तथा पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम में है उनके बारे में जानकारी देते हुए जत्थे बंदियों के प्रधान दर्शन सिंह लुबाना ने बताया कि आज हमने हॉस्पिटल में फ्रंट लाइन पर क्रोना महामारी से लड़ रहे हैं। डॉक्टर नर्स ओर से सफाई कर्मचारियों तथा पुलिसकर्मियों का सम्मान किया है। क्योंकि यह पिछले लगभग 2 महीनों से लोगों की सेवा में लगे हुए हैं।
इस मौके पर डीएसपी सिटी योगेश शर्मा ने बताया कि आज अलग-अलग जत्थे बंदियों ने क्रोना वॉरियर्स को सम्मान करने का कार्यक्रम रखा था। ऐसे सम्मान से दिन-रात इस महामारी से लड़ रहे हमारे डॉक्टर्स पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य कर्मचारियों को हौसला अफजाई हुई है।और यही कारण है कि इस बीमारी पर हम काफी हद तक काबू करने में कामयाब भी हुए हैं। डिप्टी शर्मा ने लोगों को अभी भी सुचेत तथा सावधान रहने की अपील की ,
मेडिकल सुप्रिडेंट पटियाला ने बताया कि और जिंदल हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में काम कर रहे सभी डॉक्टर्स पैरामेडिकल स्टाफ सफाई कर्मचारियों का आज सम्मान किया गया। इन लोगों की सेवा तथा मेहनत के कारण आज इस बीमारी से लोग ठीक होकर अपने घरों को जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY