पंजाब सरकार राज्य के पर्यावरण को हरा-भरा और शुद्ध बनाने के लिए यत्नशील – साधु सिंह धर्मसोत

चंडीगढ़, 27 नवंबर:
पंजाब के वन मंत्री स. साधु सिंह धर्मसोत ने आज ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर कहा कि राज्य सरकार प्रदेश वासियों को अच्छा और शुद्ध पर्यावरण मुहैया करवाने के लिए यत्नशील है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से सत्ता संभालने के बाद अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक पौधे विभिन्न मुहिमों में लगवाए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि गुरू नानक साहिब के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर राज्य के हर गाँव में 550 पौधे लगवाए गए, जोकि तकरीबन 76.25 लाख बनते हैं। इसके अलावा श्री गुरु तेग़ बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व सम्बन्धी 52 लाख के करीब पौधे लगवाए जा रहे हैं।
स. धर्मसोत ने कहा कि सरकार की तरफ से न केवल पौधे लगवाने पर ज़ोर दिया गया है, बल्कि कि इन पौधों की संभाल के लिए भी विशेष प्रबंध किये गए हैं जिससे यह पौधे अच्छी तरह बढ़ सकें और पंजाब के पर्यावरण को हरा-भरा और शुद्ध करने में अहम भूमिका निभा सकें।
वन मंत्री ने बताया कि राज्य में पौधे लगवाने के कार्यों में तेज़ी लाने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘घर-घर हरियाली’ और ‘आई हरियाली’ मुहिमों के दौरान राज्य के लोगों और विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं ने राज्य का पर्यावरण शुद्ध रखने के लिए बहुमूल्य योगदान दिया है।
-NAV GILL

LEAVE A REPLY