पंजाब सरकार की नाजायज शराब के खि़लाफ़ मुहिम जारी

पंजाब सरकार की तरफ से राज्य में नाजायज शराब बेचने वालों के खि़लाफ़ चलाई मुहिम में आज जि़ला होशियारपुर में बड़ी कार्यवाही की गई है। दसूहा पुलिस की तरफ से 400 किलो लाहन बरामद करके इसको मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये सीनियर पुलिस कप्तान नवजोत सिंह माहल ने बताया कि नाजायज शराब बेचने वालों के खि़लाफ़ ज़बरदस्त मुहिम चलाई गई है जिसके अंतर्गत दसूहा पुलिस की तरफ से क्षेत्र भर में 6 घंटे से अधिक समय चले सर्च आपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की। इस क्षेत्र के गाँवों बेगपुर और टेरकिआना से पुलिस ने 400 किलो लाहन बरामद की जिसको कि नष्ट कर दिया गया। यह सर्च आपरेशन दोपहर 2बजे तक जारी रहा।
 एसएसपी माहल ने बताया कि जल्द ही दोषी हिरासत में होंगे। पुलिस ने पाँच किश्तियों और अन्य सामान भी ज़ब्त किया है जोकि शराब तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जाता था। काबिलेगौर है कि जि़ला पुलिस की तरफ से दरिया के साथ-साथ नाके लगा दिए गए हैं जिससे शराब तस्कर आगे से कोई कार्यवाही न कर सकें। इस सम्बन्धी थाना दसूहा में मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY