पंजाब लॉटरीज़ विभाग द्वारा ज़ीरकपुर में लॉटरियों की ग़ैर-कानूनी बिक्री पर रोक लगाने के लिए छापेमारी

एस.ए.एस. नगर, 7 अप्रैलः
पंजाब स्टेट लॉटरीज़ विभाग के अधिकारियों द्वारा आज ज़ीरकपुर में ग़ैर-कानूनी लॉटरियाँ /पर्ची /दड़ा-स्ट्टा की बिक्री पर रोक लगाने के लिए छापेमारी की गई। ज़िक्रयोग्य है कि पंजाब सरकार ने ऑनलाइन लॉटरी की आड़ में लॉटरियों की ग़ैर-कानूनी बिक्री को रोकने के लिए राज्य में हर तरह की ऑनलाइन लॉटरी स्कीमों की बिक्री पर पाबंदी लगा दी है।

हाथ में कहीं भी दर्द होने पर करें … || Elbow Pain || Dr. Ak Jain ||

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह छापेमारी लकी लॉटरी एजेंसी, अंशुल लॉटरी एजेंसी, रत्न लॉटरी एजेंसी और अन्य लॉटरी स्टालों पर की गई थी। इस छापेमारी के दौरान लॉटरी विभाग की टीम ने इन एजेंसियों की बिल बुकों और अन्रू दस्तावेज़ों की जांच की। इन एजेंसियों के मालिकों को कड़ी चेतावनी दी गई थी कि यदि वह किसी ग़ैर कानूनी लॉटरियाँ / पर्ची / दड़ा-स्ट्टा आदि की बिक्री में शामिल पाए गए तो आई.पी.सी. की विभिन्न धाराओं और लॉटरी एक्ट के अंतर्गत उनके खि़लाफ़ सख़्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे छापे मारे जाएंगे।

-Nav Gill

LEAVE A REPLY