पंजाब में अक्तूबर तक 896357 मीट्रिक टन धान की हुई खऱीद

चंडीगढ़ : पंजाब में अक्तूबर तक सरकारी एजेंसियों और निजी मिल मालिकों द्वारा 896357 मीट्रिक टन धान की खऱीद की गई है। इस संबंधी जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में स्थित विभिन्न खऱीद केन्द्रों में से खऱीदे गये कुल 896357 मीट्रिक टन धान में से 867451 मीट्रिक टन सरकारी एजेंसियों द्वारा जबकि 28906 मीट्रिक टन धान की फ़सल निजी मिल मालिकों द्वारा खरीदा जा चुका है। 

पनग्रेन द्वारा 269667 टन, मार्कफैड्ड द्वारा 224536टन और पनसप द्वारा 181925 टन धान की फ़सल खरीदी गयी है जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग निगम और पंजाब एग्रो फूडगरेनज़ निगम द्वारा क्रमवार 83556 टन और 95838 मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदी गयी है। केंद्र सरकार की एजेंसी एफ.सी.आई. द्वारा भी 11929 मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदी जा चुकी है।

LEAVE A REPLY