पंजाब कांग्रेस के संसद सदस्यों ने भाजपा के आगे अपना जमीर बेचने के लिए केजरीवाल को लताड़ा

चंडीगढ़, 14 दिसंबरः

आम आदमी पार्टी (आप) को भाजपा की ‘बी’ टीम करार देते हुये पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) के नेताओं ने काले खेती कानूनों पर केंद्र के साथ मिलीभुगत होने के लिए अरविन्द केजरीवाल को लताड़ा और कहा कि केजरीवाल कांग्रेस के अक्स को खराब करने के लिए केंद्र के इशारे पर चल रहा है।

सुबह खाली पेट हल्दी वाला पानी पीने के क्या फायदे हैं ?

आज यहाँ जारी एक बयान में, कांग्रेस के संसद सदस्यों श्री मनीष तिवाड़ी, श्री रवनीत बिट्टू और श्री जसबीर सिंह डिम्पा ने केंद्र के काले खेती कानूनों में से दिल्ली में एक कानून लागू करके किसानों के साथ धोखा करने के लिए केजरीवाल की निंदा की।

बहुत कम लोग जानते हैं शहद खाने का ये तरीका || Dr. HK Kharbanda ||

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने अम्बानियों के साथ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की पुरानी तस्वीरों का प्रयोग करके झूठे प्रचार के जरिये लोगों को गुमराह करने की कोशिशों के लिए केजरीवाल और उनकी पार्टी की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और उनकी पार्टी झूठा प्रचार के कारण कांग्रेस पार्टी, जो पहले दिन से खेती कानूनों के खिलाफ किसानों के साथ खड़ी है, के विरुद्ध निराधार दोष लगा रहे हैं।

क्या पानी पूरी/ गोल गप्पे का पानी पीने से पेट को कोई नुक्सान होता है ?

पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि ‘आप ’ लीडरशिप मनघड़ंत कहानियाँ और झूठे बयानों का शर्मनाक ढंग से सहारा लेकर निचले स्तर की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि वह केजरीवाल और उनकी पार्टी की तरफ से किसानी संघर्ष को कमजोर करने की किसी भी कीमत पर आज्ञा नहीं देंगे।

यह जिक्र करते कि हर कोई जानता है कि केजरीवाल भाजपा की कत्थपुतली है और दिल्ली में विरोधी पक्ष को कमजोर करने के लिए राजनीति में उसको ‘धरने के माहिर ’ के तौर पर जाना जाता है, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में काले खेती कानूनों में से 23 नवंबर को एक कानून नोटीफायी करने की कार्यवाही केंद्र सरकार के इशारे पर किसानी आंदोलन को कमजोर करने के लिए आप के घटिया मंसूबे जग जाहिर हुए हैं।

आप की तरफ से खेती कानूनों के मुद्दे पर पलटी मारने का जिक्र करते हुये कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि पहले तो उन्होंने विधान सभा में यह कानून रद्द करने के लिए मुख्यमंत्री के कदम की हिमायत की जबकि दूसरे तरफ दिल्ली में केजरीवाल सरकार की तरफ से नोटीफिकेशन जारी कर देने से इनका दोगला चेहरा बेनकाब हो गया और यह भी सिद्ध हो गया कि दिल्ली का मुख्यमंत्री केंद्र का जी-हजूरीया होने से सिवा और कुछ नहीं है।

यह जिक्र करते हुये कि दिल्ली में आप सरकार की तरफ से अम्बानी की कंपनी के कामों के प्रशंसा भरे श्ब्द गाए जा रहे हैं, कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि इससे पंजाब सरकार का अडानी पावर के साथ किसी तरह के समझौतेे पर केजरीवाल की पार्टी के बेबुनियाद और कोरे झूठे दावों से खुद-ब-खुद पर्दा उठ गया है। उन्होंने कहा कि सारा पंजाब जान चुका है कि केजरीवाल झूठे प्रचार की राजनीति करता है और दिल्ली के मुख्यमंत्री की धोखेबाजियों ने आम आदमी पार्टी के किसानों के एकजुट्टता प्रकट करने के बहानों का बेपर्दा करके रख दिया क्योंकि वास्तव में यह पार्टी किसानों की पीठ में छुरा मारने में लगी हुई है।

-Nav Gill

LEAVE A REPLY