पंजाबी यूनि. एथलेटिक्स मीट में चुपकी नेशनल कॉलेज ओवर आल चैंपियन

अर्शदीप विर्क, मनवीर कौर सर्वोत्तम खिलाड़ी

पंजाबी यूनिवर्सिटी के खेल निदेशक डॉ. गुरदीप कौर रंधावा की अगुआई में संपन्न हुई एथलेटिक्स मीट में नेशनल कॉलेज चुपकी ने लड़कों व लड़कियों के वर्ग में ओवर आल चैंपियन बनने का मान हासिल किया। जबकि लड़कों के वर्ग में अर्षदीप कौर और मनवीर कौर ने लड़कियों के वर्ग में सर्वोत्तम खिलाड़ी का अवार्ड हासिल किया। मीट के समापन समारोह में डॉ. बीएस घुम्मन ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत कर विजेताओं को सम्मानित किया।

मंच संचालन करते दल सिंह बराड़ व मुकेश चौधरी ने बताया कि लड़कों व लड़कियों के वर्ग में नेशनल कॉलेज आफ फिजिकल चुपकी ने ओवरआल चैंपियन बनने का मान हासिल किया। लड़को के वर्ग में नेशनल कालेज आफ फिजिकल एजुकेशन चुपकी ने 95, मुलतानी मल मोदी कालेज,  पटियाला ने 60 अंक और चहल कालेज आफ फिजिकल एजुकेशन कल्याण ने 37 अंक हासिल कर क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों के वर्ग में नेशनल कालेज आफ फिजिकल एजुकेशन चुपकी ने 132 अंक, बाबा परमानंद कालेज, जखेपल ने 49 अंक, बीजेडएफ खालसा गर्लस कालेज, मोरिंडा ने 36 अंक हासिल कर क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। समापन समारोह में प्रिंसिपल ओंकार सिंह, प्रो. जगदेव सिंह,  डॉ. जतिन्दर देव, बलबीर सिंह संधू,  परमिन्दर सिंह, बलबीर सिंह, गुरशरन सिंह, दलबारा सिंह, सहायक निदेशक महेन्दरपाल कौर,  डा. जसबीर सिंह, धर्मेंद्र चहल, डा. दलबीर सिंह,  हरभजन सिंह,  प्रिंसइन्दर सिंह घूमम्म, रेणू बाला मौजूद रहे।

 

 

LEAVE A REPLY