नये उद्यमियों और निवेशकों की सुविधा के लिए तीन हफ़्तों का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू : पंजाब इन्फोटैक

-बड़ी संख्या में व्यापारिक सहयोगियों को साथ जोडऩे के लिए दाखि़ले की तारीख़ 30 सितम्बर तक बढ़ाई

चंडीगढ़: राज्य में निवेश करने के इच्छुक उद्यमियों और निवेशकों के अलावा नए और मौजूदा उद्योग को अलग -अलग रेगुलेटरी और वित्तीय रियायतें ऑनलाइन हासिल करने में सहायता करने के लिए पंजाब इन्फोटैक ने उद्योग और वाणिज्य विभाग के साथ मिलकर तीन हफ़्तों का ‘सर्टिफिकेट कोर्स इन बिजऩस फस्ट पोर्टल’ शुरू किया है।

आज यहाँ यह खुलासा करते हुए पंजाब इन्फोटैक के मैनेजिंग डायरैक्टर रजत अग्रवाल ने बताया कि शुरुआती तौर पर तीन हफ़्तों के इस कोर्स का आरंभ पंजाब में स्थित चुनिंदा सैंटर फॉर एडवांस्ड लर्निंग इन कम्प्यूटर (सी.ए.एल.-सी.) सैंटरों पर किया गया है जिससे व्यापारिक सहयोगियों (बिजऩस फैसिलीटेटर) का एक पैनल बनाया जा सके।
बड़ी संख्या में व्यापारिक सहयोगियों को साथ जोडऩे के लिए विभाग ने इस सर्टिफिकेट कोर्स में दाखि़ले की तारीख़ 30 सितम्बर, 2018 तक बढ़ा दी है। शिक्षित बिजऩेस फैसिलीटेटर राज्यभर में अलग-अलग ऑनलाइन सेवाएं हासिल करने के लिए मौजूदा और नये उद्योगों /निवेशकों की सहायता करेंगे और इनकी सेवाएं पूरे राज्य में ली जाएंगी। इच्छुक बिजऩेस फैसिलीटेटरों के पहले बैच का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम तीन स्थानों मोगा, लुधियाना और श्री मुक्तसर साहिब में बीते 11 सितम्बर से शुरू हो चुका है। अधिकृत सी.ए.एल.-सी. केन्द्रों की सूची सहित अन्य जानकारी विभाग की वैबसाईट www. Punjabinfotech.in पर जाकर देखी जा सकती है।

जि़क्रयोग्य है कि पंजाब सरकार ने राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उद्योग और व्यापारिक विकास नीति -2017 लाई है। इसी की लड़ी के तौर पर ही पंजाब ने व्यापार को आसान बनाने को यकीनी बनाने के लिए कई निवेशक समर्थकी पहलकदमियां की हैं जिनमें समान बिजऩेस फस्र्ट पोर्टल की स्थापना करने सहित अन्य अहम प्रयास किये गए हैं।
इस बिजऩेस पोर्टल की स्थापना मौजूदा और नये उद्योगपतियों को सेवाएं मुहैया करवाने हेतु की गई है। यह पोर्टल अलग -अलग वित्तीय रियायतों और केंद्रित निरीक्षण विधि के लिए ऑनलाइन सहूलतें मुहैया करवाएगा। यह बिजऩेस पोर्टल कारोबार के लिए दी जा रही वित्तीय और ग़ैर-वित्तीय रियायतों और सभी रेगुलेटरी लाभों के लिए भी साझा मंच मुहैया करवाएगा।

LEAVE A REPLY