दो और पंजाबी खिलाड़ियों ने ओलम्पिक में जगह बनाई

चंडीगढ़, 6 अप्रैलः
खेल के क्षेत्र में राज्य का सम्मान बहाल करने के मद्देनजर पंजाब सरकार के प्रयत्नों के स्वरूप राज्य केे दो और खिलाड़ियों अंजुम मौदगिल और अंगद वीर सिंह ने ओलम्पिक में अपनी जगह पक्की की है।
राज्य के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी, जो स्वयं अपने समय के अच्छे निशानेबाज रहे हैं, ने बधाई देते हुये कहा कि अंगद वीर सिंह बाजवा ने ओलम्पिक में स्किट इवेंट में और अंजुम मौदगिल ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन और 10 मीटर एयर राइफल साझी टीम में अपनी जगह पक्की की है। उन्होंने बताया कि अंजुम ने मैक्सिको में आई.एस.एस.एफ. विश्व कप के दौरान 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन(3पी) मुकाबले में रजत पदक जीता था और वह साल 2019 में चयन कमेटी की तरफ से अर्जुना अवार्ड के लिए चुने गए 19 खिलाड़ियों में से एक है।

क्यों फैल रही है समाज में विटामिन डी (Vitamin-D ) कम करने की बीमारी || Dr. Joginder Tyger ||

जिक्रयोग्य है कि अंगद वीर सिंह ने 2018 में कुवैत सिटी में हुई एशियन शॉटगन चैंपियनशिप में पुरुषों के स्किट मुकाबले में 60 में से 60 अंक प्राप्त करके विश्व रिकार्ड बना कर स्वर्ण पदक जीता था। भारत की तरफ से विश्व या महाद्वीप स्तर पर स्किट मुकाबले में जीते यह पहला स्वर्ण पदक था। उसने नेपलज़ में साल 2019 समर युनीवर्सियाड में कांस्य पदक जीता था। साल 2019 एशियन शूटिंग चैंपियनशिप्प में अपने भारतीय साथी मेराज अहमद खान के साथ उसने एक बार फिर स्वर्ण पदक जीता। अंगद और उसकी टीम ने नई दिल्ली में हुए विश्व कप-2021 में स्किट मुकाबले में भी स्वर्ण पदक जीता।

-NAV GILL

LEAVE A REPLY