दीपावली को प्रदूषण मुक्त बनाने की अपील

दीपावली पर्व व अन्य सभी त्योहार मानवता की भलाई, खुशियों के लिए मनाए जाते हैं। हम सभी को मिल कर इस दीपावली को प्रदूषण मुक्त करने की पहल करनी होगी। इस दीपावली पर पटाखे न चला व घटिया मिठाईयां का सेवन न करने का संकल्प लेना होगा। यह विचार पटियाला में डा. नीरज भारद्वाज प्रिंसिपल भाई घन्नैया मेडीकल संस्था ने किडस प्री स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों के समक्ष प्रकट किए। प्रदूषण के चलते छोटे छोटे बच्चे, पक्षी, पौधे व बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हमारी हवा व पानी प्रदूषण के कारण दूषित हो रहा है। हम सभी को मिल कर इस समस्या को हमेशा के लिए समाप्त करने की पहल करनी होगी। ताकि आने वाले वातावरण को हम स्वच्छ बना सकें।

LEAVE A REPLY