जिला प्रशासन ने दवाएँ, राशन और सब्जियाँ घरों में पहुँचाने के लिए ही पास जारी किए

-लंगर के लिए कोई के पास जारी नहीं कियाः ए.डी.सी.
-लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने घरों में ही रहने की अपील की
– जिला प्रशासन की तरफ से कर्फ्यू दौरान लोगों की मुश्किलों को दूर करने का हर संभव प्रयासः पूनमदीप कौर
– टीमें हर रोज नाके लगाकर कर हैं पासों की जांचः ए.डी.सी.
पटियाला, 24 अप्रैलः कोविड -19 से बचाव के लिए लगाए गए कर्फ्यू दौरान आम लोगों की मुश्किलों के हल के लिए जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा हैं और जरूरतमंदों तक खाना और राशन पहुँचाने के लिए रेड क्रास की टीमें पूरे एहतियात के साथ जरूरतमंदों तक खाना पहुँचा रही है। इस संबंध मंे जानकारी देते हुए नगर निगम की कमिश्नर कम – ए.डी.सी. (जरनल) श्रीमती पूनमदीप कौर ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से जरूरतमंदों की मदद के लिए रेड क्रास के द्वारा खाना पहुँचाया जा रहा है और प्रशासन की तरफ से किसी भी व्यक्ति या संस्था को लंगर के लिए पास जारी नहीं किए गए हैं।

क्या आप भी पीते हैं ऐसी चाय ? तो आज ही छोड़ दें…नहीं तो… || tea ||
ए.डी.सी. ने बताया कि कुछ समाज सेवी संस्थाओं की तरफ से जरूरतमंदों को राशन बँटा गया था इसी दौरान प्रशासन के ध्यान में आया कि इससे कोरोना वायरस फैलने का खतरा अधिक सकता है तो डिप्टी कमिश्नर ने जिले में लंगर बाँटने पर पूर्ण पाबंदी लगाकर सिर्फ रेड क्रास के माध्यम से लंगर वितरण करने के आदेश जारी किए गए, ऐसे में अब रेड क्रास पटियाला जिले में जरूरतमंदों को रोजाना लंगर सप्लाई कर रही है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों कोविड -19 पॉजिटिव आए मरीजों के संबंध में यह कहा गया था कि उन्हें लंगर के पास जारी किये गए हैं इस संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि जिला प्रशासन की तरफ से किसी भी व्यक्ति या संस्था को लंगर के पास नहीं जारी किये गए और सिर्फ अति जरूरी गतिविधियों जिनमें दवाएँ, राशन और सब्जियों की घरों में सप्लाई के लिए ही पास जारी किये गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति ने कर्फ्यू दौरान नियमों का उल्लंघन किया है तो उस खिलाफ कानून मुताबिक बनती कार्यवाही की जायेगी।

कैंसर से बचाव करती है यह साधारण सी सब्ज़ी
श्रीमती पूनमदीप कौर ने कहा कि सिविल और पुलिस प्रशासन की टीमें दैनिक स्तर पर नाके लगाकर अनावश्यक यातायात करने वालों खिलाफ कार्यवाही कर रही हैं और अब तक 100 पास रद्द किये जा चुके हैं। उन्होंने पटियाला निवासियों से अपील करते कहा कि यह कर्फ्यू बीमारी से पटियाला निवासियों के बचाव के लिए लगाया गया है इस लिए हर एक व्यक्ति इस संकट की घड़ी में प्रशासन का साथ दे और अपने व अपने परिवार की हिफाजात के लिए अपने घर में ही रहे।

कोरोना का सबसे पहले खुलासा करने वाले डॉक्टर, नर्स और नेशनल फोटोग्राफर की दिल दहलाने वाली कहानी…

LEAVE A REPLY