गुरू नानक देव जी के 550वें जन्म दिवस के समागमों से पहले 100 करोड़ रुपए के प्रोजैक्ट मुकम्मल किये जाएंगे -विजय इंद्र सिंगला

-काम को समय पर मुकम्मल करने और गुणवत्ता यकीनी बनाने संबंधी पी.डब्लयू.डी अधिकारियों और इंजीनियरों को दिए निर्देश 

चंडीगढ़ /कपूरथला: लोक निर्माण और सूचना तकनीकि मंत्री श्री विजय इंद्र सिंगला ने आज यहां ऐलान किया कि पंजाब सरकार द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश दिवस के समागमों के सम्बन्ध में पंजाब सरकार द्वारा 100 करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजैक्ट मंज़ूर किये हैं। उन्होंने इस मौके पर पी.डब्लयू.डी के अधिकारियों और इंजीनियरों को निर्देश दिए कि वह इन सभी प्रोजेक्टों को समय पर मुकम्मल होने के साथ-साथ इनकी गुणवत्ता को भी यकीनी बनाएं। 

श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश दिवस से संबंधित लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाए जाने वाले वाले विकास कार्यों की आज कपूरथला में समीक्षा करते हुए श्री विजय इंद्र सिंगला ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा 100 करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजैक्ट मंज़ूर किये गए हैं जिनमें 17.40 करोड़ रुपए की लागत से 10 संपर्क सडक़ों को चौड़ा करना, 41.96 करोड़ रुपए की लागत से 4 योजना सडक़ों को चौड़ा करना, 37.32 करोड़ रुपए की लागत से 11 योजना सडक़ों की विशेष मुरम्मत, 7.70 करोड़ रुपए की लागत से पुलों का निर्माण और पोरे बिछाने संबंधी 3 प्रोजैक्ट, और 5 करोड़ रुपए की लागत से सुलतानपुर लोधी में नये आराम घर का निर्माण आदि शामिल है। 

आज कपूरथला में संबंधित मुख्य इंजीनियर, सुपरीटैंडिंग इंजीनियर, कार्यकारी इंजीनियर और दूसरे इंजीनियरों के साथ इस मीटिंग के दौरान लोक निर्माण मंत्री ने इन सभी कामों को सफलतापूर्वक सम्पूर्ण करने संबंधी योजना पर विस्तार में विचार-विमर्श किया। उन्होंने इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और इंजीनियरों को निर्देश जारी करते हुए इन सभी कामों को समयबद्ध ढंग से समागमों की शुरुआत से पहले सम्पूर्ण करने के लिए और कामों के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इन कामों में किसी किस्म की ढील या निर्माण के मानक में किसी भी कमी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। 

LEAVE A REPLY