गुरुद्वारा श्री दुखः निवारण साहब के एकांतवास केंद्र में ठहरे यात्रियों को लगातार काउंसलिंग और दवाएँ मुहैया करवा रहे हैं डाक्टर

-यात्रियों ने प्रशासन और शिरोमणी समिति का आभार व्यक्त किया
-साफ, सफाई और सैनेटाईजेशन के पुख्ता इंतजाम
पटियाला, 4 मईः पंजाब सरकार की तरफ से महाराष्ट्र के नांदेड़ से वापस लाए यात्रियों को जिला प्रशासन की तरफ से पटियाला के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री दुखः निवारण साहब में माता नानकी सराय में एकांतवास केंद्र में ठहराया गया है, जहां सेहत विभाग के कर्मियों की तरफ से लगातार काउंसलिंग सहित जरूरी दवाएँ मुहैया करवाई जा रही हैं।

शूगर या डायबिटीज का कोई मरीज अगर आपके परिवार में है तो…|| sugar || diabetes || Dr H K Kharbanda ||

सेहत विभाग की तरफ से सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा के नेतृत्व में डा. किरणजोत कौर, डा. निधी शर्मा आहलूवालिया और डा. युवराज, काऊंसलर शाम  बाला की मैडीकल टीमें मैडीकल सुविधा देने साथ-साथ यात्रियों की कोविड -19 को ले कर काउंसलिंग कर रही हैं, जिससे उनका मनोबल कायम रहने के साथ ही उनका समय विभिन्न गतिविधियों या बातचीत और धार्मिक कार्यों में व्यतीत करने के लिए प्रेरित किया जाता है। जबकि यात्रियों के बीच सामाजिक दूरी का

विशेष ख्याल रखा जा रहा है।
इसी दौरान गुरुद्वारा साहब की सराय में से एकांतवास यात्रियों ने अपने वीडियो संदेश भेज कर प्रबंधों पर तसल्ली प्रकट करते हुए जहाँ पंजाब सरकार, जिला प्रशासन का धन्यवाद किया है, वहीं लंगर और रिहायश के अच्छे प्रबंधों के लिए गुरुद्वारा साहब के प्रबंधकों का भी आभार व्यक्त किया है।

श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्हें जरूरत की वस्तुएँ टुथ ब्रश, पेस्ट, साबुन, सैंपू, मच्छर मारने की दवा और मग बालटियां सहित अन्य जरूरी समान दिया गया है। इसके अलावा साफ -सफाई और पौष्टिकता का ध्यान रख कर तैयार करवाया जा रहा अच्छा भोजन, सलाद, फल, दूध, चाय, लस्सी आदि भी समय पर पहुँचाया जा रहा है।

ऐतिहासिक बेरी में से निकला खून चमत्कार या कुछ और…
जिक्रयोग्य है कि इन यात्रियों के लिए जहाँ शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की तरफ से रिहायश समेत लंगर की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, वहीं जिला प्रशासन की तरफ से पुलिस सुरक्षा, नगर निगम की तरफ से साफ सफाई और सैनेटाईजेशन सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं करवाई गई हैं।

देखिये श्री राम सीता विवाह स्थल

यात्रियों के प्रबंधों के लिए डिप्टी कमिश्नर श्री कुमार अमित के नेतृत्व में जिला प्रशासन की तरफ से एस.डी.एम. स. चरणजीत सिंह की देख रेख में तहसलीदार रणजीत सिंह को कार्यकारी मैजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात किया गया है।
निगम कमिश्नर श्रीमती पूनमदीप कौर की देख रेख में सैनेटाईजेशन और साफ सफाई सहित गुरुद्वारा साहब के मैनेजर स. करनैल सिंह नाभा और उप मैनेजर स.करम सिंह यात्रियों का पूरा ध्यान रख रहे है। सुरक्षा के लिए डी.एस.पी. सौरव जिन्दल के नेतृत्व में अनाज मंडी पुलिस स्टेशन के इंचार्ज गुरनाम सिंह और इंस्पेक्टर मंगलजीत कौर समेत पुलिस पार्टी तैनात है।

LEAVE A REPLY